ADVERTISEMENTs

भारतीय-अमेरिकी शरद देसाई बने एरिजोना के डिस्ट्रिक्ट जज, सीनेट में मिले सबसे ज्यादा वोट

शरद देसाई जस्टिस रूपली देसाई के भाई है जो अमेरिकी कोर्ट ऑफ अपील्स में सेवारत हैं।

सीनेट में हुई वोटिंग में शरद देसाई के पक्ष में 82 मत पड़े।  / Photo Credit- X/@JudiciaryDems

भारतीय-अमेरिकी शरद देसाई को एरिजोना का डिस्ट्रिक्ट जज नियुक्त करने पर अमेरिकी सीनेट ने मंजूरी की मुहर लगा दी है। फीनिक्स के रहने वाले अटॉर्नी देसाई की जजशिप की पुष्टि के लिए सीनेट में निर्णायक द्विदलीय वोटिंग हुई। 

हनीवेल इंटरनेशनल की इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन और आईटी डिवीजन के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल काउंसल शरद देसाई के लिए सीनेट में हुई वोटिंग में 82 मत पक्ष में और 12 विपक्ष में पड़े 

एरिजोना के निर्दलीय सीनेटर क्रिस्टन सिनेमा ने देसाई की योग्यता की तारीफ करते हुए कहा कि वह एरिजोना के कानूनी समुदाय के बेहतरीन प्रतिनिधि हैं। वह एरिजोना के जिला न्यायालय में फेडरल जज के रूप में सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से सही उम्मीदवार हैं।

देसाई के अलावा कई अन्य न्यायिक उम्मीदवारों पर इस सप्ताह सीनेट ने विचार किया। कई अन्य को जहां मतों के मामूली अंतर से सीनेट की पुष्टि मिल पाई, वहीं देसाई को सबसे अधिक वोट मिले।

शरद देसाई जस्टिस रूपली देसाई के भाई है जो अमेरिकी कोर्ट ऑफ अपील्स में सेवारत हैं। अब शरद के जज बनने से अमेरिकी न्यायपालिका में उनका पारिवारिक योगदान और मजबूत हो गया है।

इस साल की शुरुआत में सीनेट ने एरिजोना की एंजेला मार्टिनेज और क्रिसा लैनहम को फेडरल जज बनाने की पुष्टि की थी। दोनों को 66 वोट मिले थे। क्रिस्टन ने एरिज़ोना की जुडिशरी को मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए तीनों नियुक्तियों का समर्थन किया।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related