ADVERTISEMENTs

SAG अवॉर्ड्स में जलवा: 'शोगुन' और 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' ने मारी बाजी

22 फरवरी को हुए स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में धमाकेदार जीतों का सिलसिला देखने को मिला। FX के ऐतिहासिक शो 'शोगुन' और हूलू के कॉमेडी सीरियल 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' ने बड़ी कामयाबी हासिल की।

23 फरवरी को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में 31वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में 'शोगुन' को बेस्ट परफ़ॉर्मेंस बाय एन एंसेंबल इन ए ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला। इस मौके पर टॉमी बेस्टो, शिननोसुके अबे, मोएका होशी, हीरोयुकी सनाडा, अन्ना सावाई, टदानोबू असानो और हिरोटो कनाई अवॉर्ड के साथ पोज देते हुए नजर आए। / REUTERS/Daniel Cole

23 फरवरी को हुए स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में धमाकेदार जीत देखने को मिली। FX के हिस्टोरिकल सीरियल 'शोगुन' ने बेस्ट एंसेंबल इन ए ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। जेम्स क्लेवेल के 1975 के उपन्यास पर आधारित, यह सीरीज 17वीं सदी के जापान की कहानी कहती हैं। वहीं, हूलू के मजेदार सीरियल 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' ने बेस्ट कॉमेडी एंसेंबल का अवॉर्ड जीता। ये सीरियल तीन अनजान लोगों की कहानी है जो न्यू यॉर्क के एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में हुए मर्डर में उलझ जाते हैं। 

शोगुन में काम करने वाले हीरोयुकी सनाडा (लॉर्ड योशी तोरानाग का रोल प्ले करने वाले) ने अवॉर्ड लेते वक्त कहा, 'ये सीरियल 70% जापानी भाषा में है और सबटाइटल्स के साथ इसे बनाना FX स्टूडियो के लिए बहुत बड़ा रिस्क था। उनकी हिम्मत देखने लायक थी। लेकिन शोगुन को मिला ये अवॉर्ड साबित करता है कि एक्टिंग एक यूनिवर्सल लैंग्वेज है।'

'शोगुन' लॉर्ड योशी तोरानाग की कहानी है, जो अपने दुश्मनों को खत्म करने के लिए राज का पता लगाता है। ये सीरियल राजनीतिक चालों से भरा हुआ है और इसमें अन्ना सावाई और सनाडा को बेस्ट फीमेल और बेस्ट मेल एक्टर के अवॉर्ड मिले हैं। दोनों पहली बार ये अवॉर्ड जीत रहे हैं।

अन्ना सावाई (आंखों में आंसू लेकर) बोलीं, 'बहुत खुशी हो रही है, लेकिन थोड़ा दुख भी हो रहा है। क्योंकि शायद यही आखिरी मौका है जब मैं आप सबके साथ इस काम को सेलिब्रेट कर पाऊंगी। आई लव यू ऑल, पूरी FX टीम को।'

सनाडा भी भावुक हो गए और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के बारे में बताया, 'मैंने पांच साल की उम्र में जापान में एक्टिंग शुरू की थी और बीस साल पहले अमेरिका शिफ्ट हो गया। खुशकिस्मती से मुझे बहुत अच्छे फिल्ममेकर्स और एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। मैंने अपनी जिंदगी का हर एक अनुभव, हर एक एक्सपीरियंस शोगुन में डाल दिया और इसने मुझे यहां तक पहुंचा दिया।'

'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' की टीम को अपनी जीत पर यकीन ही नहीं हुआ। उन्होंने 'द बेयर' और 'हैक्स' जैसे बड़े सीरियल्स को पीछे छोड़ दिया। सेलेना गोमेज ने कहा, 'हम कभी जीतते ही नहीं हैं। ये बहुत अजीब है। ये अवॉर्ड मैं सबके लिए घर ले जा रही हूं और न्यू यॉर्क लेकर जाऊंगी।'

जेसिका गनिंग ने नेटफ्लिक्स सीरीज 'बेबी रेनडियर' में मार्था स्कॉट का रोल निभाया था और उन्हें बेस्ट एक्टर इन अ टेलीविजन मूवी और लिमिटेड सीरीज का अवॉर्ड मिला। उन्होंने बताया, 'आठ साल पहले जब मैं नौकरी करती थी और साथ-साथ एक्टिंग भी करती थी, तब मैंने एक पॉवरपॉइंट विजन बोर्ड बनाया था। इसमें वो सारी चीजें लिखी थीं जो मैं करना चाहती थी, और जिन लोगों के साथ काम करना चाहती थी। ये एक तरह का पॉजिटिव थिंकिंग विजन बोर्ड था।'

उन्होंने आगे बताया, 'और उस विजन बोर्ड में केट ब्लैंचर्ड, जोडी फोस्टर और कैथी बेट्स भी थीं। उन सबके साथ नॉमिनेट होना और फिर जीतना उनके लिए कितना सम्मान की बात है।'

कोलिन फरेल को HBO मैक्स सीरीज 'द पेंग्विन' में मुख्य किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्टर इन अ टेलीविजन मूवी और लिमिटेड सीरीज का अवॉर्ड मिला। इस मौके पर उन्होंने एक्टर होने के बारे में अपने विचार रखे, 'हम जो काम करते हैं, उसकी खूबसूरती और साथ ही परेशानी ये है कि उसे मापा नहीं जा सकता। ये तो बस खेल ही है। एक्टर होने का मतलब है कि आपको कभी पूरी तरह से 'बड़ा' नहीं होना पड़ता।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related