ADVERTISEMENTs

मिसिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर श्रीनिधि MAS फेलो नामित

श्रीनिधि का शोध प्रकृति एवं समाज के बीच संबंधों खासकर वैश्विक पर्यावरणीय परिवर्तन के मानवीय पहलुओं पर केंद्रित है। 

श्रीनिधि भूगोल और जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम (GIS) के प्रोफेसर हैं। / Image : MSU

अमेरिका में मिसिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी (एमएसयू) की प्रोफेसर श्रीनिधि अंबिनाकुडिगे को मिसिसिपी एकेडमी ऑफ साइंसेज (MAS) फेलो चुना गया है। यह संगठन द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक है।  

भूगोल और जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम (GIS) के प्रोफेसर अंबिनाकुडिगे को यह सम्मान बिलोक्सी में आयोजित MAS की सालाना बैठक में जियोग्राफी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया।  ये भी देखें - रतन टाटा के योगदान को कॉर्नेल यूनिवर्सिटी ने किया याद, दिया ये खास सम्मानश्रीनिधि अंबिनाकुडिगे ने इस अवसर पर कहा कि मिसिसिपी एकेडमी ऑफ साइंसेज की फेलो नामित किए जाने पर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह सम्मान न सिर्फ मेरे शोध, शिक्षण और सेवा की उपलब्धि है बल्कि मेरे सहयोगियों, छात्रों, परिवार और दोस्तों के अथक समर्थन का भी प्रतिबिंब है। 

श्रीनिधि अंबिनाकुडिगे इस वक्त साउथ ईस्टर्न जियोग्राफर मैगजीन की संपादक भी हैं। उनका शोध प्रकृति एवं समाज के बीच संबंधों खासकर वैश्विक पर्यावरणीय परिवर्तन के मानवीय पहलुओं पर केंद्रित है। 

उनका कार्य जीआईएस और रिमोट सेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल करके भूमि उपयोग, जैव विविधता, खाद्य सुरक्षा, क्रायोस्फीयर और प्रवासन पैटर्न का अध्ययन करता है जिसमें कई महाद्वीपों के मामले शामिल हैं।  

सर्टिफाइड GIS प्रोफेशनल होने के साथ ही अंबिनाकुडिगे एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन जियोग्राफर्स, अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन और अमेरिकन सोसाइटी फॉर फोटोग्रामेट्री एंड रिमोट सेंसिंग की सदस्य भी हैं। 

उन्होंने भारत की यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज धारवाड़ से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से जियोग्राफी में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। 

1930 में स्थापित मिसिसिपी एकेडमी ऑफ साइंसेज वार्षिक सम्मेलनों, संगोष्ठियों और जर्नल ऑफ द मिसिसिपी एकेडमी ऑफ साइंसेज के जरिए मिसिसिपी में वैज्ञानिक सहयोग और मानव कल्याण को बढ़ावा देता है।  

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video