कैलीफोर्निया में नेवार्क के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को लेकर हिंदू संगठनों की तरफ से लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब अमेरिकन गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एजीपीसी) ने श्रीस्वामी नारायण मंदिर में कथित खालिस्तानी समर्थकों द्वारा आपत्तिजनक नारे लिखे जाने की कड़ी निंदा की है।
A statement issued by American Gurdwara Prabhandak Committee, an umbrella body of Sikh Gurdwaras in US says, “The AGPC is deeply disturbed by the recent act of vandalism at Newark’s Hindu Temple. Standing in solidarity with the Hindu community, the AGPC vehemently condemns this…
— Rohit Sharmaएजीपीसी के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह ने एक बयान में कहा है कि अमेरिकन गुरुद्वारा प्रबंधक समिति नेवार्क के मंदिर में हुई तोड़फोड़ की हालिया घटना से बहुत व्यथित है और इस अपराध की कड़े शब्दों में निंदा करती है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा समुदाय सिख धर्म के सिद्धांतों और अमेरिकी मूल्यों के मूल सिद्धांतों को प्रदर्शित करता है। वह स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के धर्म के पालन के सार्वभौमिक अधिकार का दृढ़ता से समर्थन करता है।
उन्होंने कहा कि इन आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे इतिहास में गहराई से निहित है, जैसा कि गुरु तेग बहादुर के अंतिम बलिदान से पता चलता है जिन्होंने हिंदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना जीवन लगा दिया था।
गौरतलब है कि हाल ही में कैलीफोर्निया के नेवार्क शहर में स्वामीनारायण मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक नारे लिख दिए गए थे। इनमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ घृणित नारे भी लिखे गए थे। मारे जा चुके खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का नाम भी दीवारों पर लिखा था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login