भारत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा समेत कई नेताओं को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाया है। यह मामला कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़ा है।
मंगलवार को इस मामले में ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पहली चार्जशीट दाखिल की। इसमें सोनिया, राहुल, पित्रोदा के अलावा सुमन दुबे का भी नाम है। अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी।
ये भी देखें - भारत ने सस्ते में प्रदूषण घटाने का तरीका ढूंढा, नतीजे चौंकाने वाले हैं
बता दें कि साल 2012 में बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी आदि को पीएमएलए के तहत भी जमानत लेनी होगी।
ईडी की चार्जशीट का विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी ने इसे बदले की राजनीति करार दिया है और बुधवार को पूरे भारत में ईडी के दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया है।पार्टी नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए राज्य प्रायोजित अपराध है।
उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है। हालांकि कांग्रेस पार्टी और नेतृत्व चुप नहीं रहेगा। सत्यमेव जयते।
बता दें कि इससे तीन दिन पहले ही ईडी ने 12 अप्रैल को कांग्रेस द्वारा नियंत्रित एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के दौरान नवंबर 2023 में जब्त की गईं 661 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया था। ये संपत्तियां दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में हैं।
इधर, मंगलवार को सोनिया गांधी की सांसद बेटी प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ईडी के बुलावे पर ईडी ऑफिस पहुंचे। वहां पर उनसे गुरुग्राम के शिकोहपुर के कथित जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ की गई।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login