अमेरिका में हाल ही में आयोजित नवरात्रि गरबा एवं डांडिया कार्यक्रम न सिर्फ संस्कृति एवं सामुदायिक एकता का जीवंत उत्सव बना बल्कि इस दौरान उपस्थित दक्षिण एशियाई समुदाय के सदस्यों ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस के प्रति समर्थन का भी प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में 200 से अधिक दक्षिण एशियाई सदस्यों ने गरबा और डांडिया का आनंद लिया और अपनी समृद्ध परंपराओं का प्रदर्शन किया। समुदाय के प्रमुख नेता अजय भुटोरिया का कहना था कि इतने सारे लोगों को एक साथ गर्व से कमला हैरिस के प्रति अपना समर्थन दर्शाते हुए देखना काफी उत्साहजनक था।
उन्होंने कहा कि चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी सक्रिय हो जाएं। हम सबका ये दायित्व है कि हैरिस को अगला राष्ट्रपति बनाने के लिए हमें कुछ न कुछ करना चाहिए।
भुटोरिया ने कहा कि इस निर्णायक चुनाव में दक्षिण एशियाई समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है। हैरिस के लिए उनका उत्साह स्पष्ट है। ये हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है। आइए सुनिश्चित करें कि हमारी आवाज सुनी जाए।
उन्होंने कहा कि हमें मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन कराने, बैटलग्राउंड स्टेट्स में दोस्तों व परिवारों से संपर्क साधने और हैरिस व उनके रनिंग मेट टिम वाल्ज़ के सपोर्ट में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं इस सप्ताह के अंत में फिलाडेल्फिया में लोगों के घर घर जाऊंगा। सभी लोग इसमें मेरा साथ दें।
भुटोरिया ने आगे कहा कि जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, दक्षिण एशियाई समुदाय एकजुट हो रहा है। हम अपनी आवाज़ ऊपर तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। भुटोरिया का कहना था कि मैं कमला हैरिस को वोट दूंगा, क्या आप भी ऐसा करेंगे?
उन्होंने कहा कि हमारा समुदाय आगामी चुनावों में अहम प्रभाव डाल सकता है और स्विंग स्टेट्स में जीत का अंतर पूरा कर सकता है। हमें पूरी ताकत लगानी होगी ताकि देश में पहली बार किसी भारतीय-अमेरिकी, अश्वेत और महिला को राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचा सकें।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login