ADVERTISEMENTs

कनाडा में भारतीय बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर, एडल्ट डे प्रोग्राम के स्लॉट हुए दोगुने

प्रोग्रेसिव इंटरकल्चरल सोसाइटी (PICS) का एडल्ट डे प्रोग्राम दक्षिण एशियाई बुजुर्गों को उनके घरों पर ही देखभाल प्रदान करने और समाज से जोड़े रखने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसके तहत सरकार 716,000 कनाडाई डॉलर का अनुदान देती है।

सरे में एडल्ट डे प्रोग्राम का लाभ अब ज्यादा दक्षिण एशियाई बुजुर्गों को मिल सकेगा। / image : bc.ca

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया सरकार ने सरे (Surrey) में रहने वाले दक्षिण एशियाई बुजुर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए अपने एडल्ट डे प्रोग्राम का विस्तार किया है। अब इसका फायदा दोगुने से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को मिल सकेगा। 

ब्रिटिश कोलंबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरे में बुजुर्गों की तेजी से बढ़ती आबादी की समस्याओं को देखते हुए अपने वयस्क दिवस प्रोग्राम को बढ़ावा देने का फैसला किया है। इसके तहत अब हर हफ्ते 162 अतिरिक्त बुजुर्गों को इसका लाभ मिल सकेगा। प्रांतीय सरकार ने बुजुर्गों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए कार्यक्रम की क्षमता को प्रति सप्ताह 138 से बढ़ाकर 300 करने का फैसला किया है। 

प्रोग्रेसिव इंटरकल्चरल सोसाइटी (PICS) के एडल्ट डे प्रोग्राम को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा फंडिंग दी जाती है। यह दक्षिण एशियाई बुजुर्गों को उनके घरों पर ही देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसके तहत सरकार 716,000 कनाडाई डॉलर (519,725 अमेरिकी डॉलर) का अनुदान देती है।

इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को साथियों के साथ सामाजिक रूप से सक्रिय होने, गतिविधियों में हिस्सा लेने और गरिमा के साथ जीवन बिताने में मदद दी जाती है। इसके तहत भोजन, जलपान, स्वास्थ्य सेवाएं. व्यक्तिगत देखभाल के अलावा कला व शिल्प और मनोरंजन के कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं।  

स्वास्थ्य मंत्री एड्रियन डिक्स ने कहा है कि एडल्ट डे कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों को घर पर रहने और समुदायों के साथ स्वतंत्र रूप से जिंदगी जीने में मदद करते हैं। सरे में आबादी तेजी से बढ़ रही है। बुजुर्गों की संख्या भी बढ़ रही है। 

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि वरिष्ठ नागरिकों की सेवाओं की ज्यादा जरूरत होती है। इसी को देखते हुए हमने प्रोग्रेसिव इंटरकल्चरल सोसाइटी के एडल्ट डे प्रोग्राम को विस्तार देने का फैसला किया है ताकि अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस सेवा का लाभ ले सकें और सामाजिक व शारीरिक रूप से व्यस्त रहते हुए जीवन का आनंद ले सकें।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related