ADVERTISEMENTs

अमेरिका की इस बजट एयरलाइंस ने इंडिगो से आए राकेश गंगवाल को बनाया बोर्ड चेयरमैन

इससे पहले, जुलाई में इलियट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट की आलोचना के बावजूद एयरलाइन ने भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल को अपने बोर्ड में शामिल किया था। 

राकेश गंगवाल भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो के सह-संस्थापक हैं। / image : southwestairlinesinvestorrelations.com

साउथवेस्ट एयरलाइंस ने विमानन उद्योग के दिग्गज राकेश गंगवाल को अपने बोर्ड के स्वतंत्र अध्यक्ष नामित किया है। अमेरिका की प्रमुख बजट एयरलाइंस ने एक्टिविस्ट इन्वेस्टर इलियट के साथ अपने झगड़ा निपटाने के कुछ दिनों बाद यह ऐलान किया है। 

इससे पहले, जुलाई में इलियट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट की आलोचना के बावजूद एयरलाइन ने भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल को अपने बोर्ड में शामिल किया था। 

भारतीय-अमेरिकी गंगवाल यूनाइटेड एयरलाइंस और यूएस एयरवेज में कई साल तक वरिष्ठ भूमिकाओं में रहे हैं। उन्होंने 2022 में इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। 

गंगवाल ने पिछले महीने साउथवेस्ट के 100 मिलियन डॉलर से अधिक के शेयर खरीदे थे। इसके बाद एयरलाइन ने इलियट के साथ एक सौदा करके अपने झगड़े को सुलझाया था। इस सौदे के तहत सीईओ बॉब जॉर्डन को बड़ी बोर्ड स्तरीय रियायतें देकर नौकरी बचाए रखने की छूट मिली थी। 

इलियट बोर्ड में नए लोगों को लाने और केली व जॉर्डन को हटाने के लिए महीनों से प्रयास कर रहे थे। वह एयरलाइन के खराब प्रदर्शन के लिए इन दोनों को दोषी मानते थे। 

सौदे के तहत डलास स्थित एयरलाइन अपने बोर्ड में इलियट द्वारा नामांकित पांच व्यक्तियों को शामिल करने के लिए तैयार हो गई थी। इससे कंपनी के बोर्ड में हेज फंड में सबसे अधिक हिस्सेदारी मिल गई थी। 

इलियट के साथ समझौते के तहत कार्यकारी प्रेसिडेंट गैरी केली को 1 नवंबर से रिटायर कर दिया गया। इसके अलावा इलियट नामांकित ग्रेग सेरेत्स्की को वित्त समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related