यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने कैपिटल हिल पर एक विशेष ब्रीफिंग का आयोजन किया जिसमें अमेरिका और भारत के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेसनल कॉकस ऑन इंडिया एंड इंडियन अमेरिकन्स के सहयोग से किया गया था। इसमें कॉकस के को-चेयरमैन प्रतिनिधि रिच मैककॉर्मिक और सांसद रो खन्ना समेत कांग्रेस के 11 सदस्य शामिल हुए। अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी इस अवसर पर मौजूद थे।
ये भी देखें - IDFUSA के वार्षिकोत्सव में सेवा, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण का जश्न
यह चर्चा रक्षा, व्यापार एवं प्रौद्योगिकी में सहयोग को मजबूत बनाने पर केंद्रित रही। USISPF के प्रेसिडेंट सीईओ मुकेश अघी ने अमेरिका-भारत संबंधों को 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी बताया।
उन्होंने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच जारी सहयोग के महत्व को रेखांकित किया जिसमें क्वाड, I2U2 और इंडिया-मिडल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) जैसी संयुक्त पहलें शामिल हैं।
भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने दोनों देशों के बीच गहराते संबंधों पर जोर दिया और आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा कि हमने रक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, शिक्षा और जनसंपर्क सहित कई क्षेत्रों के लिए महत्वाकांक्षी एजेंडा तय किया है। हम संबंध को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने कहा कि हमने भारत अमेरिका के बीच रणनीतिक गठबंधन के महत्व पर सार्थक चर्चा की और राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि व तकनीकी नवाचार को आगे बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता को दोहराया।
प्रतिनिधि रिच मैककॉर्मिक ने भारत को व्यापार व रक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण सहयोगी बताया। उन्होंने नई दिल्ली के साथ संबंध मजबूत करने और भारतीय-अमेरिकी समुदाय का समर्थन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
USISPF ने साल 2025 में इस तरह की कई ब्रीफिंग और जिलों के दौरों की योजना बनाई है। अगली अमेरिका-भारत व्यापार स्टाफ ब्रीफिंग 22 अप्रैल को कैपिटल हिल में होगी।
Grateful to @RepVeasey, Co-Vice Chair of the India Caucus, for joining the USISPF briefing on Capitol Hill. Your support reinforces the bipartisan strength of the U.S.-India strategic partnership and your continued effort for the support of the Indian-American diaspora in the DFW… pic.twitter.com/TE37B8m4v1
— US-India Strategic Partnership Forum (@USISPForum) March 28, 2025
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login