भारतीय मूल के सुहास सुब्रमण्यम ने 3 जनवरी को 119वीं कांग्रेस की शपथ ली। वो वर्जीनिया के 10वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से सांसद हैं। उन्होंने रिटायर हो रही सांसद जेनिफर वेक्स्टन की जगह ली है। ये एतिहासिक पल है, क्योंकि सुहास वर्जीनिया और पूरे ईस्ट कोस्ट से कांग्रेस में पहले भारतीय अमेरिकी और साउथ एशियन मेंबर हैं। वर्जीनिया के 10वें डिस्ट्रिक्ट में लाउडौन, रैपाहैनॉक, फॉक्वियर और प्रिंस विलियम और फेयरफैक्स काउंटी के कुछ हिस्से शामिल हैं।
सुब्रमण्यम के शपथ ग्रहण का उनके परिवार के लिए खास महत्व था। भारत से आकर अमेरिका में बसने वालीं उनकी मां इस कार्यक्रम में मौजूद थीं। उन्होंने अपने बेटे को श्रीमद्भगवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ लेते हुए देखा। इस पल को याद करते हुए सुब्रमण्यम ने कहा, 'आज मेरे माता-पिता ने मुझे वर्जीनिया से पहले भारतीय अमेरिकी और साउथ एशियन कांग्रेसमेन के तौर पर शपथ लेते हुए देखा।'
उन्होंने कहा, 'अगर आप मेरी मां को, जब वो भारत से डलेस एयरपोर्ट पर उतरी थीं, ये बताते कि उनका बेटा अमेरिकी कांग्रेस में वर्जीनिया का प्रतिनिधित्व करेगा, तो शायद वो यकीन नहीं करतीं। लेकिन मेरी कहानी अमेरिका के वादे की तरह है। मुझे प्रथम होने का सम्मान मिला है, लेकिन आखिरी नहीं। मैं कांग्रेस में वर्जीनिया के 10वें डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करूंगा।'
सुब्रमण्यम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के नीति सलाहकार भी रह चुके हैं। 2019 में चुनाव जीतने के बाद से वो वर्जीनिया की जनरल असेंबली में काम कर रहे हैं। रिचमंड में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने द्विदलीय 'कॉमनवेल्थ कॉकस' बनाया, जो विधायकों के बीच सहयोग बढ़ाने का काम करता है। उनकी उपलब्धियों में यात्रियों के लिए टोल टैक्स कम करना, ज्यादा पैसे वसूलने वालों से उपभोक्ताओं को रिफंड दिलाना, बढ़ती बंदूक हिंसा से निपटना और अच्छी शिक्षा तक समान पहुंच सुनिश्चित करना शामिल हैं।
सुब्रमण्यम लाउडौन काउंटी में वालंटियर फायर फाइटर और EMT के तौर पर भी काम कर चुके हैं। वो अपनी पत्नी मिरांडा और अपनी दो बेटियों माया (4 साल) और नीना (3 साल) के साथ वर्जीनिया के ऐशबर्न में रहते हैं।
कांग्रेस के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले भारतीय-अमेरिकी सदस्यों में से एक अमी बेरा ने सुब्रमण्यम के शपथ ग्रहण का स्वागत किया और अमेरिकी राजनीति में भारतीय-अमेरिकियों के बढ़ते प्रतिनिधित्व का जश्न मनाया।
बेरा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'जब बारह साल पहले मैंने शपथ ली थी, मैं कांग्रेस में अकेला भारतीय-अमेरिकी सदस्य था और अमेरिकी इतिहास में तीसरा। अब, हमारा गठबंधन छह लोगों का हो गया है। मुझे आने वाले वर्षों में कांग्रेस के गलियारों में और भी भारतीय-अमेरिकियों का स्वागत करने में खुशी हो रही है।'
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login