ADVERTISEMENTs

एनसेस्ट्री के श्रीराम त्यागराजन को इस साल का कॉर्पोरेट ORBIE पुरस्कार

एन्सेस्ट्री में शामिल होने से पहले श्रीराम त्यागराजन इन्फोब्लॉक्स, ट्विटर, याहू, वेरीसाइन और अर्न्स्ट एंड यंग में भी लीडरशिप पदों पर कार्य कर चुके हैं।

श्रीराम त्यागराजन को इंस्पायर लीडरशिप नेटवर्क के Converge24 सम्मेलन में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। / Image provided

एनसेस्ट्री (Ancestry) के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ टेक्नोलोजी ऑफिसर (सीटीओ) श्रीराम त्यागराजन को इस साल के कॉर्पोरेट ORBIE पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार इंस्पायर लीडरशिप नेटवर्क के Converge24 सम्मेलन के तहत  प्रदान किया गया।

कॉर्पोरेट ORBIE पुरस्कार एक अरब डॉलर तक सालाना रेवेन्यू कमाने वाले संगठनों में उत्कृष्ट टेक्नोलोजी लीडरशिप को मान्यता देता है। त्यागराजन को एनसेस्ट्री में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। वह 2017 से कंपनी में प्रौद्योगिकी रणनीति एवं प्रोडक्ट डेवलपमेंट की कमान संभाल रहे हैं। 

एन्सेस्ट्री में त्यागराजन की भूमिका में वास्तुकला, डेटा साइंस, प्रोडक्ट एनालिटिक्स, प्लेटफ़ॉर्म इंजीनियरिंग, क्लाउड ऑपरेशन, साइबर सिक्योरिटी और कॉर्पोरेट इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि जिम्मेदारी शामिल हैं। 2020 में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बनने के बाद से वह इनोवेटिव सॉफ्टवेयर प्रोडक्टास और एडवांस टेक्नोलोजी के जरिए ग्राहकों को नया अनुभव दे रहे हैं।

एन्सेस्ट्री में शामिल होने से पहले त्यागराजन ने इन्फोब्लॉक्स में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सीटीओ के रूप में कार्य किया था। उससे पहले वह ट्विटर में आईटी एंड कॉर्पोरेट इंजीनियरिंग के ग्लोबल हेड थे। इस दौरान उन्होंने कंपनी को आईपीओ के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

श्रीराम त्यागराजन ने याहू में पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कॉर्पोरेट सिस्टम के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी कार्य किया है। वह वेरीसाइन और अर्न्स्ट एंड यंग में भी लीडरशिप पदों पर रह चुके हैं। त्यागराजन को 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने कई फॉर्च्यून 500 कंपनियों और वेंचर समर्थित कंपनियों में डेवलपमेंट एंड इनोवेशन को प्रेरित किया है। 

भारत की अन्ना यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद उन्होंने फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली थी।  

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related