l प्रसाद वेमला बने स्लिपरी रॉक यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ बिजनेस के नए डीन

ADVERTISEMENTs

प्रसाद वेमला बने स्लिपरी रॉक यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ बिजनेस के नए डीन

प्रसाद वेमला इससे पहले रॉबर्ट मॉरिस यूनिवर्सिटी (RMU) के रॉकवेल स्कूल ऑफ बिजनेस में अंतरिम डीन रह चुके हैं।

प्रसाद वेमला ने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। / courtesy image

स्लिपरी रॉक यूनिवर्सिटी (SRU) ने प्रसाद वेमला को अपने कॉलेज ऑफ बिजनेस का नया डीन नियुक्त किया है। वह डीन लॉरेंस शाओ और अंतरिम डीन जो काली की जगह लेंगे। 

अपनी नई भूमिका में प्रसाद वेमला यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस की कमान संभालेंगे। इसमें पांच विभाग हैं और 80 से अधिक फैकल्टी व स्टाफ काम करते हैं।

ये भी देखें - गुगेनहाइम फेलोशिप में चार भारतवंशी भी शामिल, इनके बारे में जानिए

SRU के प्रोवोस्ट और अकादमिक मामलों के वाइस प्रेसिडेंट माइकल जीग ने कहा कि प्रसाद वेमला हमारी लीडरशिप टीम में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उनके अनुभव से हमें सफलता का एक मजबूत आधार मिलेगा। हम आभारी हैं कि उन्होंने SRU में शामिल होने का फैसला किया।

प्रसाद वेमला इससे पहले रॉबर्ट मॉरिस यूनिवर्सिटी (RMU) के रॉकवेल स्कूल ऑफ बिजनेस में 2022 से लेकर 2024 तक अंतरिम डीन की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 2015 से 2022 तक उन्होंने एसोसिएट डीन के रूप में भी कार्य किया है।

प्रसाद वेमला ने कहा कि SRU के कॉलेज ऑफ बिजनेस का डीन बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। छात्रों की सफलता और समुदाय से जुड़ाव को प्राथमिकता देने वाले इंस्टीट्यूशन का हिस्सा बनना काफी प्रेरणादायक है। यह संस्थान वास्तव में आगे की सोच रखने वाला है। इसका विजन काफी प्रभावशाली है।

उन्होंने कहा कि मैं SRU की विशेष कम्युनिटी का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं कॉलेज ऑफ बिजनेस में सशक्त, बौद्धिक और प्रेरणादायक वातावरण बनाए रखने में सभी के साथ मिलकर काम करने को उत्साहित हूं।

प्रसाद वेमला ने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद साउथ डकोटा यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स और एमबीए किया है। इसके अलावा टेक्सास एएंडएम इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और इंटरनेशनल बिजनेस में पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त की है।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related