ADVERTISEMENTs

क्रिकेट की पिच पर स्टैमफोर्ड सिज़लर्स की परोपकारिता का बेहतरीन प्रदर्शन

SCC Sizzlers के इस टूर्नामेंट का उद्देश्य फेयरफील्ड काउंटी कम्युनिटी फाउंडेशन (FCCF) के महिला एवं बच्चों के लिए फंडिंग को सपोर्ट करना था। इसमें आसपास के लोगों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

स्टैमफोर्ड क्रिकेट क्लब सिज़लर्स की महिला क्रिकेटर। / Image provided

स्टैमफोर्ड क्रिकेट क्लब सिज़लर्स ने हाल ही में लियोन पार्क में अपने दूसरे वार्षिक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट को देखने के लिए स्टैमफोर्ड, ग्रीनविच और वेस्टचेस्टर से 250 से ज्यादा लोग पहुंचे। यह इस इलाके में महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

इस आयोजन का उद्देश्य फेयरफील्ड काउंटी कम्युनिटी फाउंडेशन (FCCF) के महिला एवं बच्चों के लिए फंडिंग को सपोर्ट करना था। इससे पहले डीवीसीसी, द फूड बैंक ऑफ लोअर फेयरफील्ड काउंटी और घायल योद्धाओं परियोजना जैसे संगठनों के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से टूर्नामेंट आयोजित किए जा चुके हैं। 

स्टैमफोर्ड सिज़लर्स की सोनिका ने एफसीसीएफ की मैरी ग्रेस को डोनेशन का चेक प्रदान किया। /

SCC Sizzlers की स्थापना कोविड-19 महामारी के बाद दक्षिण एशियाई महिलाओं के एक समूह ने की है। इसमें ऐसे प्रोफेशनल्स और महिलाएं शामिल हैं, जिनकी क्रिकेट में रुचि है। इसका उद्देश्य खेल के जरिए समुदाय की महिलाओं को प्रेरित करना और सशक्त बनाना है।

स्टैमफोर्ड टीम को GOPIO-CT से लगातार समर्थन मिलता रहा है। कई टीम मेंबर्स संगठन की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहते हैं। कप्तान बिंदु फिलिप और उप कप्तान मोनिका मित्तल एससीसी सिज़लर्स को पिच के ऊपर और बाहर दोनों ही जगहों पर सफलता के लिए प्रेरित करती हैं।

SCC Sizzlers टूर्नामेंट में सात टीमों के बीच मुकाबले हुए। इस साल के टूर्नामेंट में लॉन्ग आइलैंड के एचसीसी ड्रैकैनास और वेस्टचेस्टर के फीनिक्स की टीमें फाइनल में पहुंचीं। आने वाले हफ्तों में प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। 

कार्यक्रम में एससीसी सिज़लर्स की सोनिका ने एफसीसीएफ की मैरी ग्रेस को डोनेशन की रकम का चेक प्रदान किया। यह क्रिकेट के मैदान से परे परोपकारिता के जरिए सामुदायिक भावना और समर्पण का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करता है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related