ADVERTISEMENTs

कीर स्टार्मर ने कहा, भारत के साथ FTA पर अगले साल की शुरुआत में बातचीत फिर होगी शुरू

स्टार्मर ने बताया कि G20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात में अच्छी बातचीत हुई और FTA पर बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमति बनी। ये बातचीत पहले कंजर्वेटिव सरकार के दौरान शुरू हुई थी, अब लेबर सरकार के अधीन आगे बढ़ेगी।

कीर स्टार्मर ने ब्रिटेन और भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के अपने इरादे पर जोर दिया। / File photo. / Reuters

ब्राजील में G20 समिट में हिस्सा लेने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संसद में ऐलान किया कि भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत अगले साल की शुरुआत में फिर से शुरू होगी। दोनों देशों में चुनावों की वजह से 14वें दौर में बातचीत रुक गई थी। इस FTA का मकसद दोनों देशों के बीच 42 अरब पाउंड के सालाना व्यापार को और बढ़ाना है।

स्टार्मर ने बताया कि G20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात में अच्छी बातचीत हुई और FTA पर बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमति बनी। ये बातचीत पहले कंजर्वेटिव सरकार के दौरान शुरू हुई थी, अब लेबर सरकार के अधीन आगे बढ़ेगी। FTA के आर्थिक महत्व को रेखांकित करते हुए, स्टार्मर ने कहा, 'आर्थिक विकास को बढ़ावा देना जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है और भारत के साथ एक नए व्यापार समझौते से ब्रिटेन में नौकरियों और समृद्धि को मदद मिलेगी।'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन और भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के अपने इरादे पर जोर दिया। इस साझेदारी में सुरक्षा, रक्षा, तकनीक, जलवायु, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'हमने अपनी ब्रिटेन-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी की महत्वाकांक्षा को बढ़ाने पर सहमति जताई है।' उन्होंने यह भी कहा कि इस बेहतर सहयोग का आधार व्यापार और निवेश होगा।

यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC) बातचीत के 13 दौरों में शामिल रही है। उन्होंने बताया कि काफी तरक्की हुई है और समझौते के ज्यादातर मसलों पर चर्चा हो चुकी है। 

ब्रिटेन का डिपार्टमेंट फॉर बिजनेस एंड ट्रेड (DBT) एक नई व्यापार रणनीति जारी करने की तैयारी कर रहा है। ये रणनीति औद्योगिक रणनीति के अनुरूप होगी और भविष्य की व्यापार बातचीत को टिकाऊ और समावेशी विकास की दिशा में ले जाने का लक्ष्य रखती है। व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने भारत की एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार के रूप में भूमिका पर जोर दिया और उसके विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने की बात कही।

भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने पुष्टि की है कि बातचीत वहीं से आगे बढ़ेगी जहां रुकी थी। दोनों देश समझौते को अंतिम रूप देने के लिए जल्दी से मतभेदों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बातचीत फिर से शुरू होने से पिछली प्रगति पर आगे बढ़ने और आपसी आर्थिक लाभ प्राप्त करने की साझा प्रतिबद्धता दिखाई देती है। स्टार्मर के लिए, 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पदभार ग्रहण करने के बाद यह मोदी के साथ उनका पहला सीधा संपर्क है। उन्होंने फिर से पुष्टि की कि भारत के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करना पूरे ब्रिटेन में विकास और अवसर प्रदान करने के व्यापक मिशन का हिस्सा है। 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related