ADVERTISEMENTs

वर्जीनिया के 10वें जिले से डेमोक्रेटिक प्राइमरी में सुहास सुब्रमण्यम की बड़ी जीत

वर्जीनिया की लाउडन काउंटी से स्टेट सीनेटर सुहास सुब्रमण्यम ने इस जीत से प्रतिनिधि जेनिफर वेक्सटन के उत्तराधिकारी के रूप में अपनी उम्मीदवारी सुरक्षित कर ली है। 

सुहास ने 11 डेमोक्रेट उम्मीदवारों को पछाड़कर ये जीत हासिल की है। / Image - Facebook

भारतीय-अमेरिकी सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया के 10वें कांग्रेस जिले से डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में उल्लेखनीय जीत हासिल की है। वर्जीनिया की लाउडन काउंटी से स्टेट सीनेटर सुहास ने इस जीत से प्रतिनिधि जेनिफर वेक्सटन के उत्तराधिकारी के रूप में अपनी उम्मीदवारी सुरक्षित कर ली है। 

10वां जिला वैसे तो ऐतिहासिक रूप से रिपब्लिकंस का गढ़ माना जाता है, लेकिन 2018 में वेक्सटन की जीत से यहां पर डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रति झुकाव देखा गया था। अब प्राइमरी में सुब्रमण्यम की जीत को यहां डेमोक्रेट्स के मजबूत होकर सीट कायम रखने के तौर पर देखा जा रहा है। 



सुहास एक राज्य प्रतिनिधि और राज्य सीनेटर के रूप में अपने कार्यकाल और लोगों की सेवा के आधार पर लोगों के बीच गए थे। इस जीत से साफ है कि उनकी चुनावी रणनीति को मतदाताओं ने पूरा समर्थन किया है। सुहास ने 11 डेमोक्रेट उम्मीदवारों को पछाड़कर ये जीत हासिल की है।

सुब्रमण्यम को उनकी पहली जीत पर बधाई देने वालों में भारतीय अमेरिकी इम्पैक्ट फंड भी शामिल है। फंड ने उनके अभियान के लिए छह लाख डॉलर से अधिक का योगदान दिया था। साथ ही ईमेल और डिजिटल आउटरीच से भी उनका सपोर्ट किया था। 

इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फंड के कार्यकारी निदेशक चिंतन पटेल ने सुब्रमण्यम के नेतृत्व और उपलब्धियों की दिल खोलकर प्रशंसा करते हुए प्रजनन अधिकारों, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों से निपटने की उनकी क्षमता को रेखांकित किया। 

चिंतन पटेल ने कहा कि हम वर्जीनिया की कांग्रेस प्राइमरी में सुहास सुब्रमण्यम की जीत से रोमांचित हैं। 10वें जिले के मतदाताओं ने भी अब उस चीज पर मुहर लगा दी है, जो हम शुरुआत से चाहते थे। सुहास की लीडरशिप की हमें कांग्रेस में जरूरत है। 

इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फं के बारे में बताएं तो 2016 में स्थापना के बाद से भारतीय और दक्षिण एशियाई अमेरिकियों का राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। संगठन ने देश भर में 166 उम्मीदवारों का सपोर्ट किया है और रणनीतिक निवेश व जमीनी सहयोग प्रदान किया है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related