अमेरिका समेत पश्चिमी देशों में इस वक्त क्रिसमस और न्यू इयर छुट्टियों की धूम है। छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए गूगल की तरफ से शुरू किए गए ugly sweater contest में अब गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने क्रिकेट की गुगली डाल दी है।
गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई एक अनोखा क्रिकेट थीम वाला स्वेटर पहनकर फेस्टिवल की मस्ती को बढ़ाते नजर आए। उन्होंने क्रिकेट बैट, बॉल, क्रिसमस ट्री और बर्फ के टुकड़े वाला एक काला स्वेटर पहना था।
सुंदर पिचाई ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पिछले हफ्ते गूगल में हमने अपने पहले ugly sweater holiday contest का समापन किया। कंपनी का एआई असिस्टेंट जेमिनी को इस प्रतियोगिता का जज बनाया गया था।
उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि यह प्रतियोगिता काफी अच्छी रही। मैं विजेताओं को बधाई और मजेदार तरीके से साल को पूरा करने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.
सुंदर पिचाई का आउटफिट तुरंत ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। कई यूजर्स को उनकी ड्रेस में क्रिकेट के लिए भारतीयों का प्यार नजर आया। लोगों ने क्रिकेट को दुनिया का सबसे बेहतरीन खेल बताया तो कुछ ने कहा कि मैंने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा था।
सुंदर पिचाई क्रिकेट के मुरीद रहे हैं। वह अक्सर क्रिकेट को लेकर अपना उत्साह शेयर करते रहे हैं। कभी उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की तारीफ की तो 2024 आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप जैसे आयोजनों के लिए उत्साह व्यक्त किया। उन्हें मुकेश अंबानी और रवि शास्त्री जैसी हस्तियों के साथ क्रिकेट मैच देखते हुए भी देखा गया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login