ADVERTISEMENTs

भारत-ब्रिटेन व्यापार में योगदान, सुनील मित्तल को मिला किंग चार्ल्स III से 'नाइटहुड' सम्मान

भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन और संस्थापक सुनील भारती मित्तल को किंग चार्ल्स थर्ड ने 'ऑनरेरी नाइटहुड' (KBE) से सम्मानित किया है। यह सम्मान भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत व्यापारिक रिश्ते बनाने में उनके अहम रोल को दर्शाता है।

नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमिश्नर के आवास पर सुनील भारती मित्तल को मानद नाइटहुड से सम्मानित किया गया। / X/@bhartinews

भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल को किंग चार्ल्स III ने भारत-ब्रिटेन के कारोबारी संबंध में योगदान के लिए 'ऑनरेरी नाइटहुड' (KBE) से सम्मानित किया है। सुनील भारती मित्तल भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम बिजनेस दिग्गजों में से एक हैं। उन्हें ये खास सम्मान 22 फरवरी को नई दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमिश्नर के घर पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। उनके परिवार और दोस्त भी वहां मौजूद थे। शुक्रिया अदा करते हुए मित्तल ने कहा, 'किंग चार्ल्स III से KBE पाकर मुझे बहुत मुझे बहुत सम्मान मिला है।' 

उन्होंने आगे कहा, 'जैसे-जैसे भारत और ब्रिटेन अपने आपसी रिश्तों में एक नई ऊंचाई छू रहे हैं, मैं इस सम्मान को एक विशेष सम्मान और साथ ही एक जिम्मेदारी मानता हूं। मैं भारत और ब्रिटेन के बीच कारोबारी संबंध को और बेहतर बनाने के लिए दोनों देशों के लोगों के साथ मिलकर काम करता रहूंगा।'

भारती एंटरप्राइजेज ने इस खबर को एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, 'सुनील भारती मित्तल को लिंडी कैमरून ने किंग चार्ल्स थर्ड की तरफ से नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (KBE) का निशान दिया। यह सम्मान मित्तल को ब्रिटेन और भारत के व्यापारिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए दिया गया है।'

भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर लिंडी कैमरून ने किंग चार्ल्स थर्ड की तरफ से ये मेडल दिया। उन्होंने मित्तल के योगदान की तारीफ करते हुए ब्रिटेन में उनके निवेशों का जिक्र किया। इनमें BT, Gleneagles, Norlake Hospitality और OneWeb शामिल हैं।

कैमरून ने कहा, 'मित्तल के नेतृत्व ने ब्रिटेन और भारत की साझेदारी पर एक गहरा असर डाला है, खासकर इंडिया-यूके CEO फोरम में उनके काम के माध्यम से। हाल ही में, उन्होंने एक बड़े भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए ब्रिटेन का दौरा किया और प्रधानमंत्री स्टार्मर, विदेश सचिव, वित्त मंत्री और दूसरे कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की जिससे दोनों देशों में आर्थिक विकास को और तेज करने के मौके तलाशे जा सकें। मैं मित्तल के साथ मिलकर काम करने का इंतजार कर रही हूं और उन्हें फिर से बधाई देती हूं।'

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related