ADVERTISEMENTs

स्विस हेल्थटेक स्टार्टअप ने राघव गुप्ता को बनाया सीईओ, बीपी मैनेजमेंट में क्रांति का है लक्ष्य

राघव गुप्ता ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वह ह्यूमैटिक्स, वीडियोप्लाजा और ब्राइटकोव जैसी कंपनियों में भी काम कर चुके हैं।

राघव गुप्ता ने अक्तिया में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की है। / Image – X/ ragsgupta

ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग में विशेषज्ञता रखने वाले स्विस हेल्थ टेक स्टार्टअप Aktiia ने राघव गुप्ता को अपना नया सीईओ बनाया है। गुप्ता अक्तिया के निदेशक मंडल में भी शामिल होंगे।

राघव गुप्ता की नियुक्ति का यह कदम वैश्विक स्तर पर ब्लड प्रेशर मैनेजमेंट में क्रांति लाने के अक्तिया के मिशन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। राघव का उपभोक्ता, उद्यम एवं गहन तकनीक में विस्तृत अनुभव है। 

राघव गुप्ता ने अक्तिया में शामिल होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया में लोगों के स्वास्थ्य में रक्तचाप का प्रभाव कम करने का अक्तिया का मिशन मुझसे गहराई से जुड़ा है। मैं इस नई भूमिका में शामिल होने को लेकर रोमांचित हूं। यह समय कर दिखाने का है।

सह-संस्थापक और सीओओ मैटिया बर्ट्सची ने राघव गुप्ता के रणनीतिक नजरिए की तारीफ करते हुए कहा कि हम अक्तिया को विकास के अगले चरण में ले जा रहे हैं। इसमें हालिया नियामक जीत, चल रहे शोध कार्यों और असल दुनिया को लाभ पहुंचाने का हमारा मिशन महत्वपूर्ण है। ऐसे में हमें राघव को बोर्ड में शामिल करने गर्व है।

अमेरिकी बाजार में प्रवेश और नियामक अनुमोदन की तैयारी कर रही अक्तिया का कहना है कि उसका लक्ष्य वैश्विक स्तर पर रक्तचाप प्रबंधन को और भी ज्यादा सुलभ व सटीक बनाना है। 2018 में स्थापित अक्तिया रक्तचाप की निरंतर निगरानी के क्षेत्र में एक लीडर के रूप में उभरा है। 

इस कंपनी को खोसला वेंचर्स और रेड अल्पाइन जैसे निवेशकों का समर्थन हासिल है। 2021 में व्यावसायिक शुरुआत के बाद से इस कंपनी ने 80 हजार अधिक यूजर्स से 30 करोड़ से अधिक कार्डियोवैस्कुलर डेटा पॉइंट जुटाए हैं।

राघव गुप्ता के बारे में बताएं तो उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ऑपरेशंस रिसर्च एंड इंजीनियरिंग में बीएसई किया है। वह ह्यूमैटिक्स में मुख्य परिचालन अधिकारी, वीडियोप्लाजा में मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और ब्राइटकोव में विभिन्न कार्यकारी पदों पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा एसिलोन और बटलर सहित कई टेक स्टार्टअप में सलाहकार और संरक्षक के रूप में भी सेवाएं दी हैं। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related