तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अमेरिका यात्रा के दौरान 241 मिलियन डॉलर निवेश के लिए ट्रिलिएंट नेटवर्क के साथ एमओयू साइन किया है। शिकागो में हुए इस समझौते के तहत ट्रिलिएंट तमिलनाडु में विकास एवं वैश्विक सहायता केंद्र और प्रोडक्शन फैसिलिटी स्थापित करेगी।
ट्रिलिएंट नेटवर्क उत्तरी कैरोलिना स्थित कंपनी है, जिसे स्मार्ट ग्रिड, स्मार्ट सिटी और औद्योगिक IoT समाधानों में विशेषज्ञता हासिल है। एमओयू पर सीएम स्टालिन और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में ट्रिलियंट के चीफ कमर्शल ऑफिसर माइक मोर्टिमर ने दस्तखत किए।
इस समझौते के पीछे कंपनी का उद्देश्य तमिलनाडु में बुनियादी ढांचे और औद्योगिक परिदृश्य को बढ़ावा देना है। नई सुविधाओं से बहुत से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और राज्य में ऊर्जा दक्षता, विश्वसनीयता और नवीकरणीय ऊर्जा का एकीकरण संभव हो सकेगा।
सीएम स्टालिन ने इसके अलावा नाइकी और ऑप्टम के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा की ताकि तमिलनाडु में और अधिक व्यापारिक निवेश को प्रोत्साहित किया जा सके। स्पोर्ट्स फुटवियर व अपैरल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नाइकी ने राज्य में गैर-चमड़े वाले जूतों के अपने उत्पादन का विस्तार करने में रुचि दिखाई। यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप की सहायक कंपनी ऑप्टम ने स्वास्थ्य सेवाओं और वर्कफोर्स डेवलपमेंट में अवसर तलाशे।
यह समझौता सीएम स्टालिन के अंतरराष्ट्रीय निवेश को आकर्षित करने और तमिलनाडु में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के व्यापक मिशन का हिस्सा है। उनकी यात्रा के दौरान नोकिया, पेपल, यील्ड इंजीनियरिंग, माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी, इन्फिन्क्स हेल्थकेयर और एप्लाइड मटीरियल्स के साथ 108 मिलियन डॉलर के निवेश समझौते किए गए हैं। ये समझौते राज्य की तकनीकी एवं औद्योगिक क्षमताओं को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं। इनसे रोजगार के 4,100 अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
इन एमओयू के अलावा मुख्यमंत्री ने एप्पल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। राज्य की 'नान मुधलवन' कौशल विकास अभियान के तहत एआई रिसर्च लैब की स्थापना के लिए गूगल के साथ ऐतिहासिक समझौता किया गया है। इसके साथ ही हाइड्रोजन ऊर्जा समाधान क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ओहमियम के साथ अतिरिक्त निवेश सौदा भी किया गया है। ओहमियम कांचीपुरम जिले में 48 मिलियन डॉलर के निवेश से नया कारखाना स्थापित करेगी। यह कारखाना अक्षय ऊर्जा और हरित प्रौद्योगिकी में योगदान देते हुए रोजगार के 500 नए अवसर पैदा करेगा।
शिकागो में स्टालिन ने ईटन के साथ समझौते किए जो चेन्नई में अपनी उत्पादन सुविधा का विस्तार करने के लिए 24 मिलियन डॉलर का निवेश करेंगे। कुल मिलाकर सीएम स्टालिन की इस यात्रा के दौरान 10 कंपनियों के महत्वपूर्ण निवेश समझौते किए गए हैं। इनका उद्देश्य पूरे तमिलनाडु में रोजगार पैदा करना और बुनियादी ढांचे में सुधार करना है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login