ADVERTISEMENTs

तेंलगाना में सरकार का अमेरिका की दिग्गज IT सर्व एलायंस से समझौता, लक्ष्य 30 हजार नई नौकरियां

आईटीसर्व एलायंस अमेरिका में आईटी कंपनियों की सबसे बड़ी एसोसिएशन है। तेलंगाना सरकार से समझौते का लक्ष्य 30000 नई नौकरियाँ पैदा करना है।

तेलंगाना सरकार और IT सर्व एलायंस में समझौता /

तेलंगाना में आईटी विकास को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार ने अमेरिका की दिग्गज आईटी कंपनी आईटीसर्व एलायंस के साथ करार किया है। इस समझौते के तहत 30 हजार नई नौकरियां पैदा करना है। एमओयू के तहत तेलंगाना के आईटी हब हैदराबाद के अलावा महबूबनगर, वारंगल, करीमनगर, खम्मम और निज़ामाबाद जैसे उभरते शहरों में भी आईटी केंद्र स्थापित करना है। इस मौके पर राज्य सरकार में सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री दुदिल्ला श्रीधर बाबू ने कहा कि आईटी विकास को विकेंद्रीकृत करने के लिए यह एक परिवर्तनकारी कदम होने वाला है।

कुछ दिन पहले भी तेलंगाना सरकार ने राज्य में एआई और आईटी क्षेत्रों में सहयोग के लिए यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (यूएसआईबीसी जीपीएल) के साथ समझौता किया था। बुधवार को इस बार तेलंगाना सरकार ने आईटीसर्व एलायंस से आईटी क्षेत्र में नई नौकरियां पैदा करने के उद्देश्य से करार किया है। सरकार का समझौते के पीछे का लक्ष्य स्थानीय रोजगार पैदा करना है।

बता दें कि आईटीसर्व एलायंस अमेरिका में आईटी कंपनियों की सबसे बड़ी एसोसिएशन है। इस सहयोग का लक्ष्य टियर-II में 30000 नई नौकरियाँ पैदा करना और टियर-III में राज्य के उभरते शहरों को आईटी हब बनाना है। समझौता शहरों में आईटी और संबंधित उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। 

समझौते के तहत राज्य सरकार ITServe की मेंबर कंपनियों को राज्य में स्थापित करने में सहायता करेगी। इनका छोटे शहरों में परिचालन भी इसमें शामिल है। ये कंपनियां इन शहरों में टियर-II और टियर-III में एक मजबूत आईटी इकोसिस्टम बनाकर विकास को बढ़ावा देंगी, साथ ही कस्बों और आईटी डोमेन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करेगी।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related