अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला का भारत में पहला शोरूम मुंबई में खुलने वाला है। कंपनी ने शोरूम के लिए लीज डील साइन कर ली है। टेस्ला द्वारा भारत में इंपोर्टेड कार बेचने की दिशा में यह बड़ा कदम है।
यह शोरूम मुंबई के बिजनेस और रिटेल हब बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मेकर मैक्सिटी बिल्डिंग में होगा जो एयरपोर्ट के पास है। रजिस्ट्रेशन पेपर्स के मुताबिक, टेस्ला ने 16 फरवरी 2025 से अगले 5 साल के लिए लीज डील साइन की है।
टेस्ला कंपनी शोरूम के पहले साल के लिए करीब 4,46,000 डॉलर (करीब 3.7 करोड़ रुपये) किराया देगी। यह शोरूम 4,003 स्क्वायर फीट एरिया में होगा जो कि लगभग एक बास्केटबॉल कोर्ट के बराबर है।
एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix द्वारा रॉयटर्स को उपलब्ध कराए गए रजिस्टर्ड लीज डॉक्यूमेंट से पता चला है कि शोरूम का किराया हर साल 5 प्रतिशत बढ़ेगा और पांचवें साल में यह करीब 5,42,000 डॉलर (करीब 4.5 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगा।
इससे पहले रॉयटर्स ने बताया था कि टेस्ला ने भारत के दो शहरों नई दिल्ली और मुंबई में अपने शोरूम के लिए लोकेशन चुनी है। यह फैसला टेस्ला के चीफ एलन मस्क और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका में हुई मुलाकात के कुछ दिन बाद लिया गया।
टेस्ला ने पिछले साल भारत में अपनी कारें बेचने के प्लान को टाल दिया था, लेकिन अब यह कदम उनकी भारत में एंट्री की तैयारी को दिखाता है। हालांकि, टेस्ला ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है और टेस्ला का यह कदम उसके लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकता है। कंपनी अभी तक भारत में अपनी कारों को इंपोर्ट करके बेचने की योजना बना रही है लेकिन भविष्य में वहां मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर सकती है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login