ADVERTISEMENTs

Infosys और SAP के 25 साल के टीम वर्क का आधार स्तंभ हैं Cloud और AI

वर्ष 2024 डिजिटल सेवाओं और एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर में भारत और जर्मनी स्थित विश्व की अग्रणी कंपनियों के बीच साझेदारी की एक चौथाई सदी का प्रतीक है।

क्लाउड पर केंद्रित है SAP-इन्फोसिस सहयोग। / Image : Infosys

इस वर्ष भारत में सबसे बड़े प्रौद्योगिकी ब्रांड इन्फोसिस और जर्मनी की अग्रणी एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज (SAP) कंपनी की साझेदारी को 25 साल हो जाएंगे। दुनियाभर के ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने के लिए दोनों दिग्गज कंपनियों ने करीब एक चौथाई सदी पहले कदमताल शुरू की थी। दोनों ही कंपनियों की अलग और मालिकाना पेशकशों को जोड़ने वाली कड़ी है क्लाउड कंप्यूटिंग। यानी एक ऐसी तकनीक जो इस साझेदारी जितनी ही पुरानी है।

इंफोसिस का बेंगलुरु परिसर। / Image : Infosys

एक दौर में 'डेटा इज दि न्यू ऑइल' अत्यधिक इस्तेमाल किया जाने वाला जुमला बन गया था। और हाल ही में इन्फोसिस रिसर्च में पाया गया है कि 'लाइव डेटा' यानी वह डेटा जो आसानी से सुलभ और व्यापक रूप से उपलब्ध है टिकाऊ और मानव-केंद्रित उद्यमों के लिए एक अनिवार्य शर्त है। ऐसे डेटा को कई ऑन-प्रिमाइस सर्वर पर फैलाने के बजाय इंटरनेट क्लाउड में डालना ज्यादातर कंपनियों के लिए अग्नि अस्त्र या 'गुप्त हथियार' के रूप में उभरकर सामने आया है। SAP का प्रमुख उत्पाद SAP S/4 HANA और इंफोसिस कोबाल्ट जैसे इन-हाउस विकसित किए गए समाधान दोनों क्लाउड-आधारित हैं और लगता है कि 'एक दूसरे के लिए बने' हैं।

AI का जुड़ाव
वर्तमान हालात में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI आम रुचि का एक और विषय है। दोनों कंपनियों ने चिकित्सा क्षेत्र के साथ ही प्रबंधन और ग्राहक आधार बढ़ाने के लिए AI का कुशलतापूर्वक लाभ उठाया है। हाल ही में एक AI टूल Infosys Topaz पहले से ही SAP  S/4 HANA का उपयोग कर रहे ग्राहकों को उनके व्यवसाय संचालन में तेजी लाने में मददगार साबित हुआ है। 

SAP लैब्स कैंपस। / Image : SAP Labs

SAP के सीईओ और कार्यकारी बोर्ड के सदस्य क्रिश्चियन क्लेन कहते हैं कि 25 वर्षों से हमने व्यवसायों को चलाने के तौर-तरीके बदलने और हमारे संयुक्त ग्राहकों को बाजार-प्रेरित नवाचार प्रदान करने के लिए इंफोसिस के साथ सहयोग किया है। हमारी दीर्घकालिक साझेदारी का यह मील का पत्थर है।

वहीं इन्फोसिस के सीईओ और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख कहते हैं कि SAP के साथ हमारा सहयोग दुनिया भर में हमारे ग्राहकों को परिवर्तनकारी समाधान प्रदान करने में महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि दोनों ही कंपनियों का ध्यान अत्याधुनिक उद्योग क्लाउड समाधान बनाने पर है। हम भविष्य में अपने ग्राहकों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related