इस वर्ष भारत में सबसे बड़े प्रौद्योगिकी ब्रांड इन्फोसिस और जर्मनी की अग्रणी एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज (SAP) कंपनी की साझेदारी को 25 साल हो जाएंगे। दुनियाभर के ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने के लिए दोनों दिग्गज कंपनियों ने करीब एक चौथाई सदी पहले कदमताल शुरू की थी। दोनों ही कंपनियों की अलग और मालिकाना पेशकशों को जोड़ने वाली कड़ी है क्लाउड कंप्यूटिंग। यानी एक ऐसी तकनीक जो इस साझेदारी जितनी ही पुरानी है।
एक दौर में 'डेटा इज दि न्यू ऑइल' अत्यधिक इस्तेमाल किया जाने वाला जुमला बन गया था। और हाल ही में इन्फोसिस रिसर्च में पाया गया है कि 'लाइव डेटा' यानी वह डेटा जो आसानी से सुलभ और व्यापक रूप से उपलब्ध है टिकाऊ और मानव-केंद्रित उद्यमों के लिए एक अनिवार्य शर्त है। ऐसे डेटा को कई ऑन-प्रिमाइस सर्वर पर फैलाने के बजाय इंटरनेट क्लाउड में डालना ज्यादातर कंपनियों के लिए अग्नि अस्त्र या 'गुप्त हथियार' के रूप में उभरकर सामने आया है। SAP का प्रमुख उत्पाद SAP S/4 HANA और इंफोसिस कोबाल्ट जैसे इन-हाउस विकसित किए गए समाधान दोनों क्लाउड-आधारित हैं और लगता है कि 'एक दूसरे के लिए बने' हैं।
AI का जुड़ाव
वर्तमान हालात में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI आम रुचि का एक और विषय है। दोनों कंपनियों ने चिकित्सा क्षेत्र के साथ ही प्रबंधन और ग्राहक आधार बढ़ाने के लिए AI का कुशलतापूर्वक लाभ उठाया है। हाल ही में एक AI टूल Infosys Topaz पहले से ही SAP S/4 HANA का उपयोग कर रहे ग्राहकों को उनके व्यवसाय संचालन में तेजी लाने में मददगार साबित हुआ है।
SAP के सीईओ और कार्यकारी बोर्ड के सदस्य क्रिश्चियन क्लेन कहते हैं कि 25 वर्षों से हमने व्यवसायों को चलाने के तौर-तरीके बदलने और हमारे संयुक्त ग्राहकों को बाजार-प्रेरित नवाचार प्रदान करने के लिए इंफोसिस के साथ सहयोग किया है। हमारी दीर्घकालिक साझेदारी का यह मील का पत्थर है।
वहीं इन्फोसिस के सीईओ और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख कहते हैं कि SAP के साथ हमारा सहयोग दुनिया भर में हमारे ग्राहकों को परिवर्तनकारी समाधान प्रदान करने में महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि दोनों ही कंपनियों का ध्यान अत्याधुनिक उद्योग क्लाउड समाधान बनाने पर है। हम भविष्य में अपने ग्राहकों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login