ADVERTISEMENTs

कनाडाई वीजा खत्म करने का मामला भारतीय संसद में उठा, सरकार ने कही आशाजनक बात

भारत सरकार ने सदन को आश्वासन दिलाया कि इससे प्रवेश प्रक्रिया किफायती हो जाएगी। विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो पहले अधिक महंगी SDS आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ थे।

भारत सरकार का कहना है कि SDS योजना खत्म हो जाने से प्रवेश प्रक्रिया किफायती हो जाएगी। / Unsplash

कनाडा सरकार की ओर से पिछले महीने खत्म किये गये SDS (स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम) वीजा कार्यक्रम को लेकर भारत सरकार ने अपनी संसद में आशाजनक बात कही है। भारत के विदेश राज्य मंत्री ने लोकसभा में आश्वास्न दिलाया कि SDS योजना खत्म हो जाने से प्रवेश प्रक्रिया किफायती हो जाएगी। 

गौरतलब है कि कनाडा सरकार ने पिछले महीने की शुरुआत में SDS वीजा योजना खत्म कर दी थी। इस योजना के चलते भारतीय छात्र अपने अध्ययन परमिट की आवेदन प्रक्रिया जल्द पूरी कर पाते थे। लेकिन अब इस प्रक्रिया में समय लगेगा। कनाडा से असहज चल रहे भारत के रिश्तों के मद्देनजर जब संसद में SDS वीजा योजना खत्म करने से उपजी भारतीय छात्रों से जुड़ी चिंताओं की बात उठी तो सरकार ने सदन को आश्वस्त किया कि इससे प्रवेश प्रक्रिया किफायती हो जाएगी। विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो पहले अधिक
महंगी SDS आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ थे।

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि फास्ट-ट्रैकिंग प्रक्रिया में विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करना शामिल था जैसे कि एक साल की ट्यूशन फीस का अग्रिम भुगतान करना होता था। एक अनिवार्य गारंटीकृत निवेश प्रमाणपत्र (धन के प्रमाण के रूप में 20,635 डॉलर मूल्य का GIC) प्रदान करना पड़ता था और भाषा दक्षता स्तरों को पूरा करना होता था। लेकिन वीजा योजना रद्द हो जाने से आर्थिक व अन्य बंदिशें नहीं होंगी। 

विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि नियमित मार्ग के तहत छात्रों को अब पूरे एक साल की ट्यूशन फीस का अग्रिम भुगतान करने की आवश्यकता नहीं रहेगी बल्कि यह केवल छह महीने के लिए होगा। और साथ ही यह प्रदर्शित करना होगा कि उनके पास अपने जीवन-यापन के खर्चों के लिए पर्याप्त धन है। यह छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को अधिक किफायती बनाता है। विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो पहले अधिक महंगी SDS आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ थे। 

कनाडा ने SDS वीजा योजना साल 2018 में शुरू की थी। इसके तहत कनाडा में पढ़ाई करने वाले भारत समेत 14 देशों के छात्रों को जल्द वीजा मिल जाता था। छात्रों को सभी शर्तों को पूरा करने पर 20 दिनों के भीतर वीजा मिल जाता था जबकि सामान्य प्रक्रिया से आवेदन करने पर वीजा मिलने में कई महीने तक लग जाते थे। SDS खत्म होने पर अब छात्रों को सामान्य प्रक्रिया के तहत ही वीजा मिलेगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related