जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर अमेरिका स्थित तीन प्रमुख भारतीय संगठनों—अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति इंडियाना, फिलाडेल्फ़िया राजस्थानी मंडल (PARAM) और भारतीय मूल के अमेरिकी पशु चिकित्सकों की संस्था (AAVIO)—ने गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है। संयुक्त बयान जारी कर इन संगठनों ने हमले की कड़ी निंदा की और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति इंडियाना ने अपने बयान में कहा, "हम पहलगाम में हुई इस दुखद घटना से बेहद मर्माहत हैं। यह हिंसा न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हम पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं।"
यह भी पढ़ें- ऐसी सजा देंगे जो कल्पना से परे होगी, कश्मीर आतंकी हमले पर PM मोदी का सख्त संदेश
PARAM (Philadelphia Rajasthani Mandal) के अध्यक्ष डॉ. रवि मुरारका ने कहा, "हम इस भयावह आतंकी हमले से स्तब्ध और दुखी हैं। यह न केवल निर्दोष नागरिकों पर हमला है, बल्कि शांति और मानवता के मूल्यों पर भी एक सीधा प्रहार है। हम पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और आशा करते हैं कि इस दुख की घड़ी में उन्हें शक्ति और संबल मिले।"
AAVIO (Association of American Veterinarians of Indian Origin) की ओर से भी डॉ. मुरारका ने कहा, "हम आतंकवाद के इस नृशंस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। यह मानवता के खिलाफ एक अपराध है। हम न केवल पीड़ितों के साथ खड़े हैं, बल्कि उन वीर सुरक्षाकर्मियों को भी नमन करते हैं जिन्होंने दूसरों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।"
तीनों संगठनों ने यह भी कहा कि वे भारत के साथ एकजुटता में खड़े हैं और आशा करते हैं कि इस प्रकार की घटनाओं का जल्द अंत हो तथा शांति बहाल हो।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login