ADVERTISEMENTs

TiE NJ ने मनाया महिला दिवस का जश्न, सशक्तीकरण पर की चर्चा

स्किलमैन न्यूजर्सी के चेरी वैली काउंटी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में 90 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने पर पैनल चर्चा की गई।

महिला दिवस पर TiE NJ के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। / Image : TiE NJ

न्यूजर्सी में महिला आंत्रप्रन्योर्स के संगठन TiE NJ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का धूमधाम से जश्न मनाया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम ने महिलाओं के लिए इनोवेशन, उद्यमिता और लीडरशिप का मार्ग प्रशस्त किया। 

स्किलमैन न्यूजर्सी के चेरी वैली काउंटी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में 90 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने पर पैनल चर्चा की गई। मुख्य वक्ता NJEDA की चीफ इकनोमिक ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर कैथलीन कोविएलो ने अपने संबोधन से महिलाओं को प्रेरित किया। 

Image : TiE NJ / कार्यक्रम को संबोधित करतीं NJEDA की चीफ इकनोमिक ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर कैथलीन कोविएलो।

शुरुआत कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रिया कार्तिक के गर्मजोशी से भरे स्वागत भाषण से हुई। टीआईई एनजे की कार्यकारी निदेशक नीतू रंधावा ने उपस्थित महिलाओं का हार्दिक स्वागत किया। इसके बाद टीआईई एनजे के अध्यक्ष डॉ. सुरेश यू. कुमार को बैटन सौंपी गई। उन्होंने टीआईई सदस्यों के सामने तीन चुनौतियां पर चर्चा की। 

सुरेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पुरुषों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है। अब समय आ गया है कि वे महिलाओं को समान पार्टनर मानें और उन्हें विकास और तरक्की में समान अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि समुदाय को इनोवेटिव आइडिया वाली महिलाओं का साथ देने के लिए आगे आना चाहिए और जीरो टु वन स्टार्टअप्स की सोच के साथ एकजुट होकर समर्थन करना चाहिए। तीसरी बात उन्होंने कही कि अमेरिका में जिस तरह से महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी फैसले लेने पर रोक लगाई गई है, उसके खिलाफ लोगों को आगे आना चाहिए और महिलाओं को उनका हक दिलाने में सहयोग करना चाहिए। 

इसके बाद क्यूरियो की संस्थापक सीईओ और विमिंस एसआईजी के सहअध्यक्ष शैलजा दीक्षित ने एसआईजी स्पेशल इंट्रेस्ट ग्रुप पर ओवरव्यू प्रदान किया। उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने में टीआईई एनजे और एसआईजी की भूमिका के बारे में जानकारी दी। मुख्य वक्ता कैथलीन ने न्यूजर्सी में राज्य में महिलाओं के आर्थिक विकास संबंधी कार्यक्रमों और उनकी सफलताओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एनजे के इनोवेशन फेलोस और गोल्डन सीड्स जैसे अभियान महिलाओं की समग्र सफलता के लिए समर्पित हैं और समावेशी व समान अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। 

इसके बाद निवेदिता की अगुआई में आयोजित पैनल डिस्कशन में आंत्रप्रेन्योर्स, कॉरपोरेट लीडर्स और वित्त जगह की हस्तियों ने बिजनेस में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। इसमें SunRay Scientific की सहसंस्थापक सीईओ मधु स्टेमरमैन, SciMar ONE की सीईओ डोना कॉनरॉय, Calance की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रितु कौल, जेपी मॉर्गन प्राइवेट बैंक में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विनीता सिंगल शामिल हुईं। 

कार्यक्रम में कम्युनिटी एंगेजमें की अहमियत पर भी जोर दिया गया। न्यूजर्सी में साउथ एशियन बार एसोसिएशन की प्रेसिडेंट प्रेमा रोडम ने समुदाय की भलाई के लिए गैरलाभकारी संस्थानों के सामूहिक प्रयासों की जानकारी दी। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related