l
TiEcon 2025 कॉन्फ्रेंस इस साल सैंटा क्लेरा कन्वेंशन सेंटर में 30 अप्रैल से 2 मई 2025 तक आयोजित होगी। इस साल की थीम है- AiVerse Awaits यानी एआई की दुनिया आपका इंतजार कर रही है।
TiE Silicon Valley की प्रेसिडेंट अनीता मनवानी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में एंटरप्राइज लेवल पर एआई लागू करने वाले इंडस्ट्री लीडर्स नए ट्रेंड्स को लेकर अपने विचार पेश करेंगे। इस दौरान एआई इंडस्ट्री की कहानियाों और चुनौतियां, ट्रेंड्स और एआई के फ्यूचर पर चर्चा होगी।
ये भी देखें - प्रोफेसर अंजलि गोस्वामी बनेंगी ब्रिटेन की नई चीफ साइंटिफिक एडवाइजर
ऑटोमोटिव एंड मोबिलिटी ट्रैक में ट्रांसपोर्टेशन में एआई की भूमिका पर इंडस्ट्री लीडर्स मंथन करेंगे। साइबर सिक्योरिटी पर पैनल चर्चा में बताया जाएगा कि एआई से किस तरह सिक्योरिटी में क्रांति आ रही है, लेकिन साथ ही वह खुद एक खतरा भी बन रहा है। रक्षा और युद्ध रणनीति में एआई का बढ़ता प्रभाव, ड्रोन और स्पेस टेक्नोलॉजी में बदलावों पर चर्चा होगी।
TieCon 2025 में Go To Market ट्रैक नाम से 2 मई को विशेष सत्र होगा। इसमें तमाम सीईओ, सीएमओ और सीआईओ शामिल होंगे। Harness और Traceable की सीईओ ज्योति बंसल मुख्य वक्ता होंगी। सीएमओ और सीआईओ ट्रैक्स में कंपनियों की मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी रणनीति पर एआई के असर को लेकर विचार होगा।
हेल्थकेयर एंड लाइफ साइंसेज सत्र में इनोवेशन, ट्रांसपेरेंसी और एथिक्स जैसे मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा। मीडिया सत्र में एआई से क्रिएटिविटी में आए बदलावों, शॉर्ट फॉर्म वीडियो और साउथ एशियन क्रिएटर्स की ग्लोबल पहुंच पर बात होगी। वहीं, रिटेल सत्र में जेनरेटिव एआई से पर्सनलाइजेशन, स्मार्ट शॉपिंग असिस्टेंट्स और ऑटोनोमस कॉमर्स को लेकर दिलचस्प जानकारियां मिलेंगी।
डीपटेक सत्र में चिप डिज़ाइन से लेकर क्वांटम कंप्यूटिंग तक, एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े इनोवेशन पर मंथन होगा। एनवीडिया और गूगल के एआई बूटकैंप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, साथ ही TiE50 अवॉर्ड्स और She Pitches She Wins प्रतियोगिता में 50 हजार डॉलर जीतने का अवसर भी मिलेगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login