तिलोत्तमा शोमे की फिल्म 'शैडोबॉक्स' (बक्सो बोंदी) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। ये फिल्म 75वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'पर्सपेक्टिव्स कॉम्पिटिशन' में अपनी जगह बना चुकी है। ये कैटेगरी खास तरह की कहानी वाली पहली फिल्मों के लिए है। इस फेस्टिवल को बर्लीनाले भी कहते हैं, जो 13 से 23 फरवरी, 2025 तक बर्लिन, जर्मनी में होगा। 'शैडोबॉक्स' इस बड़े इवेंट में पहली बार दिखाई देगी। तनूश्री दास और सौम्यानंद साही के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारत, फ्रांस, अमेरिका और स्पेन का संयुक्त निर्माण है।
फिल्म की कहानी कोलकाता के एक उपनगर में सेट है। तिलोत्तमा शोमे फिल्म में माया का किरदार निभा रही हैं, एक कामकाजी औरत जिसकी जिंदगी तब पलट जाती है जब उसके PTSD से जूझ रहे पूर्व सैनिक पति एक मर्डर केस में मुख्य आरोपी बन जाते हैं।
परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है। माया और उनके किशोर बेटे को अपनी फैमिली बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। चंदन बिष्ट, सायन करमाकर और सुमन साहा ने भी फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और अभिनेता जिम सरभ ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'ये सुनकर बहुत खुशी हो रही है कि हमारी मेहनत की फिल्म ‘शैडोबॉक्स’ (‘बक्सो बोंदी’), 75वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नए ‘पर्सपेक्टिव्स कॉम्पिटिशन’ में चुनी गई है।'
फिल्म के नॉमिनेशन की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का सैलाब आ गया। तिलोत्तमा शोमे ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी खुशी और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login