ADVERTISEMENTs

'ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स टूर' के तहत न्यूयॉर्क के बाद अब शिकागो में कार्यक्रम

ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स टूर समुदाय एवं विश्वास की शक्ति को एकजुट करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। आयोजकों का दावा है कि इसका हर कार्यक्रम लोगों को आध्यात्मिक लक्ष्यों के करीब लाता है।

कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए। / Image provided

न्यूयॉर्क में बेहद सफल प्रस्तुति के बाद ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स टूर ने शिकागो में अपनी धूम मचाई। साल्ट एंड लाइट ऑफ द वर्ल्ड की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में विविध समुदायों के सदस्य आध्यात्मिक कायाकल्प के लिए एक मंच पर जुटे। 

कार्यक्रम में व्हीटलैंड सलेम गुजराती सर्विस और इमैनुएल यूनाइटेड मेथोडिस्ट चर्च इवान्स्टन (ईयूएमसी) का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान विभिन्न चर्चों के गायकों ने संगीतमय प्रस्तुतियां दीं। इनमें शिकागो का गुजराती क्रिश्चियन चर्च, शिकागो का कलवारी इंडियन चर्च यूथ क्वाइर, जय मसीही का पाकिस्तानी चर्च ऑफ अल्गोंक्विन ईयूएमसी और माउंट प्रॉस्पेक्ट के कम्युनिटी प्रेस्बिटेरियन चर्च प्रमुख रहे। 

मेजबानी करने वाले व्हीटलैंड सलेम चर्च व व्हीटलैंड सलेम गुजराती चर्च के पादरी रेव जकी एल जकी और ईयूएमसी के स्कॉट क्रिस्टी ने मिलकर आयोजन को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया। व्हीटन कॉलेज में ग्लोबल डायस्पोरा इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. सैम जॉर्ज ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे। आइरीन क्रिश्चियन ने मास्टर ऑफ सेरेमनी की भूमिका निभाई। 

ईसा मसीह की शिक्षाओं के प्रसार और सामुदायिक उत्थान के कार्यों में संलग्न संगठन साल्ट एंड लाइट ऑफ द वर्ल्ड के संस्थापक एवं निदेशक विली रॉबिन्सन ने संगठन के मिशन और विजन के बारे में बताया। उन्होंने लोगों को अंधेरे को दूर करने वाला प्रकाश बनने की प्रेरणा दी और विश्वास व करुणा संपन्न समुदाय बनाने का आह्वान किया। 

ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स टूर समुदाय एवं विश्वास की शक्ति को एकजुट करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। आयोजकों का दावा है कि इसका हर कार्यक्रम लोगों को आध्यात्मिक लक्ष्यों के करीब लाता है। टूर के तहत अगले कार्यक्रम कनाडा के ब्रैम्पटन,नेपाल के काठमांडू,और भारत के अहमदाबाद में होने हैं। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related