अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस से कड़ी टक्कर झेल रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से आप्रवासियों पर निशाना साधा। पेंसिल्वेनिया के एरी में अपनी रैली में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रम्प ने करीब दो घंटे के भाषण में 10 से अधिक बार आप्रवासियों की कुछ श्रेणियों को 'शातिर' कहा और कई हिंसक घटनाओं का जिक्र किया।
ट्रम्प भले ही आरोप लगा रहे हों लेकिन खासतौर से गैरदस्तावेजी आप्रवासियों द्वारा किए गए अपराधों पर कोई राष्ट्रव्यापी डेटा नहीं है। स्टडी बताती हैं कि ऐसे आप्रवासी अमेरिका में पैदा हुए लोगों की तुलना में ज्यादा अपराध नहीं करते हैं।
ट्रम्प आव्रजन को एक चुनाव जिताऊ मुद्दा मानते रहे हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि अर्थव्यवस्था जैसे अन्य प्रमुख मुद्दों की तुलना में इमिग्रेशन वोटरों के दिमाग पर ज्यादा प्रभाव डालता है। यही वजह है कि वह आप्रवासियों का मुद्दा उठाने का कोई मौका नहीं चूकते।
रैली में ट्रम्प ने हिंसक अपराध करने के आरोपी प्रवासियों का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि ये सबसे खराब हैं। बच्चों पर बुरी नजर डालने वाले, ड्रग डीलर, शातिर गिरोहबाज, ठग और महिलाओं का सौदा करने समेत अन्य जघन्य अपराध करते हैं।
ट्रम्प ने बलात्कार की कई घटनाओं का भी जिक्र किया जिसमें बच्चों से बलात्कार भी शामिल थे। संबोधन के दौरान उन्होंने पुलिस को खुली छूट देने की बात कह दी। उन्होंने कहा कि बस एक घंटा, एक रफ घंटा। जैसे ही इसकी खबर फैलेगी, ये सबकुछ खत्म हो जाएगा।
इस चुनाव में यह शायद पहली बार है कि ट्रम्प ने अनिर्दिष्ट आप्रवासियों के खिलाफ इस तरह निशाना साधा है। इससे पहले 2016 के चुनाव के दौरान ट्रम्प ने रिपब्लिकन उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए मेक्सिको पर बलात्कारियों और अन्य अपराधियों को अमेरिका भेजने का आरोप लगाया था।
सभी की निगाहें पेंसिल्वेनिया पर
अमेरिकी चुनाव में पेंसिल्वेनिया दोनों ही प्रत्याशियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। ट्रम्प के कई सहयोगियों और सलाहकारों का मानना है कि सात बैटलग्राउंड राज्यों में पेंसिल्वेनिया सबसे महत्वपूर्ण है।
यही वजह है कि डेमोक्रेटिक कमला हैरिस और ट्रम्प दोनों ही अन्य राज्यों से ज्यादा पेन्सिलवेनिया में विज्ञापनों पर करोड़ों डॉलर खर्च कर रहे हैं। यही राज्य आखिरकार चुनाव के विजेता का फैसला करेगा। ट्रम्प ने रविवार को कहा कि अगर हम पेन्सिलवेनिया जीतते हैं तो चुनाव भी जीत जाएंगे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login