अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की जवानी पर बनी एक विवादित फिल्म के डायरेक्टर ने माफी मांगी है। उन्होंने माना कि उन्होंने एक एक्टर के साथ 'ज्यादा ही फ्रैंक' (over-familiar) व्यवहार किया था, जिसके बाद उस एक्टर ने उन पर छेड़छाड़ का इल्जाम लगाया था।
डेनमार्क और ईरान के फिल्म निर्माता अली अब्बासी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर 21 फरवरी को लिखा कि जनवरी में लॉस एंजिल्स में गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड समारोह के बाद हुई पार्टी में उनके बर्ताव के लिए वो 'सचमुच माफी' मांगते हैं। उनका कहना है कि उनका बर्ताव गलत था।
पिछले साल अमेरिकी चुनाव से कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुई अब्बासी की बायोपिक 'द अप्रेंटिस' ने खूब हंगामा मचाया था। इस फिल्म में ट्रम्प को कुछ ऐसे दिखाया गया था जिससे उनकी इमेज खराब हुई थी। जैसे कि उन्हें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन हो रहा है और वो बालों के झड़ने के ऑपरेशन करवा रहे हैं।
छेड़छाड़ के मामले को लेकर अब्बासी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुझे पूरी तरह समझ आ गया है कि मेरे हरकत से किसी को तकलीफ हुई है, चाहे मेरा इरादा कुछ भी रहा हो, और इसके लिए मैं सचमुच माफी मांगता हूं।' उन्होंने बताया कि उन्होंने एक पुरुष दोस्त के पीठ पर थप्पड़ मारा था, जिससे उन्हें लगता था कि उनके बीच अच्छी दोस्ती है। लेकिन उन्होंने साफ किया कि ये मजाक में था, किसी भी तरह से यौन संबंधी नहीं।'
अब्बासी ने बताया, 'मुझे जल्दी ही एहसास हुआ कि मैंने हालात को गलत समझा था। मैंने मौके पर ही उससे माफी मांगी और अगले दिन मैंने अपने प्रतिनिधियों के जरिए भी अपनी माफी जरूर पहुंचाई।'
हॉलीवुड रिपोर्टर में छपी खबर का खंडन करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि उन पर लगे इल्जाम की वजह से उनकी टैलेंट एजेंसी, क्रिएटिव आर्टिस्ट्स एजेंसी (CAA) ने उन्हें नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा, 'CAA से अलग होने का मेरा फैसला एक लंबे समय के करियर के फैसले का नतीजा था, ये कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं था।'
'द अप्रेंटिस' बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड है। कोई बड़ी हॉलीवुड स्टूडियो इस विवादित फिल्म को रिलीज करने का रिस्क नहीं लेना चाहते थे, इसलिए इसे इंडी स्टूडियो ब्रायारक्लिफ एंटरटेनमेंट ने अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज किया।
फिल्म का सबसे ज्यादा चर्चा में रहा सीन वो है जिसमें ट्रम्प अपनी पहली पत्नी इवाना के साथ रेप करते हैं। ये सीन तब दिखाया गया है जब इवाना ट्रम्प को मोटा और गंजा होने पर ताना मारती है। तलाक की कार्यवाही के दौरान इवाना ने ट्रम्प पर रेप का इल्जाम लगाया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना आरोप वापस ले लिया था। 2022 में इवाना का निधन हो गया था।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login