अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया है कि अगर वह 5 नवंबर का चुनाव जीतते हैं तो अपने टैक्स कटौती पैकेज के तहत ओवरटाइम सैलरी पर लगने वाले सभी तरह के टैक्स खत्म कर देंगे। ट्रम्प के इस ऐलान को कमला हैरिस कैंप ने हार की बढ़ती हताशा करार दिया है।
ट्रम्प ने एरिजोना के टक्सन में एक रैली में कहा कि अतिरिक्त कर कटौती के तहत हम ओवरटाइम पर लगने वाले सभी तरह के टैक्स खत्म कर देंगे। आपके ओवरटाइम पर तब कोई टैक्स नहीं लगेगा। ट्रम्प ने इससे पहले सर्विस सेक्टर के कर्मचारियों को मिलने वाली टिप्स पर टैक्स के प्रावधान को खत्म करने के लिए विधेयक लेकर आएंगे। हैरिस ने भी ऐसा ही वादा किया है।
कमला हैरिस के प्रचार अभियान के एक प्रवक्ता ने ट्रम्प के ओवरटाइम पर टैक्स खत्म करने के वादे पर कहा कि वह (ट्रम्प) हताश हो चुके हैं और अपनी हार को सामने देखकर छटपटा रहे हैं। इस हताशा में वह वोट जुटाने के लिए लोगों को बरगला रहे हैं। इसके लिए जो कुछ भी करना पड़े, वह कह रहे हैं। हैरिस ने हाल ही में यूनियन वर्कर्स के साथ एक कार्यक्रम में आरोप लगाया था कि ट्रम्प ने 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रहते हुए लाखों श्रमिकों को मिलने वाले ओवरटाइम को 'ब्लॉक' कर दिया था।
2019 में ट्रम्प प्रशासन ने एक नियम बनाया था जिसके तहत 13 लाख अमेरिकी श्रमिकों के लिए ओवरटाइम वेतन पाने की पात्रता को बढ़ा दिया गया था। ट्रम्प प्रशासन ने ओवरटाइम वेतन में छूट पाने के लिए वेतन स्तर को बढ़ाकर 35,568 डॉलर प्रति वर्ष कर दिया था, जो लंबे समय से 23,660 डॉलर था। श्रमिक अधिकार समूहों ने इसकी तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि बराक ओबामा सरकार के कार्यकाल में बनाई गई योजना को अच्छा बताया था।
ओबामा के कार्यकाल में श्रम विभाग ने ओवरटाइम पाने वाले मजदूरों की आय सीमा को 47,000 डॉलर से अधिक करने का नियम बनाया था। ऐसा होने पर 50 लाख से श्रमिक ओवरटाइम के पात्र हो जाते। ये योजना लागू होती तो ब्लू-कॉलर वर्कर्स जैसे फास्ट-फूड कर्मियों, नर्सों, स्टोर सहायकों और अन्य कम आय वाले कर्मचारियों को भारी लाभ मिलता। हालांकि इस नियम को बाद में अदालत ने रद्द कर दिया था।
कर्मचारियों के ओवरटाइम पर टैक्स हटता है तो सरकार को राजस्व का काफी घाटा होगा। कांग्रेस के बजट ऑफिस के अनुसार, ट्रम्प अगर पिछले कार्यकाल में पारित स्थायी टैक्स कटौती की योजना को लागू करते हैं तो इससे 2023 से अमेरिकी सरकार का घाटा 3.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है। इस वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में अमेरिका का बजट घाटा 1.9 ट्रिलियन डॉलर रहा है। हालांकि ये साफ नहीं है कि ओवरटाइम वेतन पर टैक्स से सरकार को कितना राजस्व मिलता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login