l ट्रम्प का खुलासा : मोदी ने वार्ता के दौरान कहा- उन्हें पारस्परिक कर पसंद नहीं, मगर मैंने...

ADVERTISEMENTs

ट्रम्प का खुलासा : मोदी ने वार्ता के दौरान कहा- उन्हें पारस्परिक कर पसंद नहीं, मगर मैंने...

व्हाइट हाउस में यह इंटरव्यू ट्रम्प की मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद यानी 14 फरवरी को हुआ था। वह इंटरव्यू मंगलवार को प्रसारित किया गया था, जिसकी एक प्रतिलिपि व्हाइट हाउस द्वारा जारी की गई थी।

अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ पीएम मोदी। / X@narendramodi

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी वार्ता को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। ट्रम्प ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान उनसे कहा कि उन्हें पारस्परिक (रेसिप्रोकल) कर पसंद नहीं है, लेकिन उन्होंने दौरे पर आए नेता को बताया कि वह ऐसा ही करेंगे। 

अपने शो के लिए शॉन हैनिटी के साथ एक इंटरव्यू में ट्रम्प ने दोहराया कि भारत में टैरिफ बहुत अधिक है। इंटरव्यू में उनके साथ शामिल हुए टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क ने सीन हैनिटी को बताया कि भारत में ऑटो पर 100 प्रतिशत टैरिफ है, जिसे उन्होंने अनुचित बताया।

व्हाइट हाउस में यह इंटरव्यू ट्रम्प की मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद यानी 14 फरवरी को हुआ था। वह इंटरव्यू मंगलवार को प्रसारित किया गया था, जिसकी एक प्रतिलिपि व्हाइट हाउस द्वारा जारी की गई थी।

ट्रम्प ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दुनिया का हर देश हमारा फ़ायदा उठाता है, और वे टैरिफ के जरिए ऐसा करते हैं। व्यावहारिक रूप से उदाहरण के तौर पर भारत में उनके (मस्क) लिए कार बेचना असंभव है। मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं। इस पर मस्क ने ट्रम्प की बात पर हामी भरते हुए कहा कि इतना टैरिफ 100 प्रतिशत आयात शुल्क की तरह हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में टैरिफ बहुत अधिक है। इस पर मस्क ने राष्ट्रपति की हां में हां मिलाई। मानो... ट्रम्प ने मस्क को भारत में टेस्ला फैक्ट्री लगाने के प्रति आगाह किया। मस्क को ट्रम्प ने नव निर्मित सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। मोदी के साथ अपनी बात को विस्तार देते हुए ट्रम्प ने कहा कि अब अगर मस्क भारत में कारखाना लगाते हैं तो ठीक है, लेकिन यह हमारे लिए ठीक नहीं है। बहुत अनुचित है। 

राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने कल प्रधानमंत्री मोदी को बताया, वह यहां थे, मैंने कहा- आप यही करते हैं। हम ऐसा करने जा रहे हैं। आपके साथ बहुत निष्पक्ष हैं। आप दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ वसूलते हैं। इस पर मस्क ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि भारत में ऑटो आयात 100 प्रतिशत अधिक है।

मैंने कहा- हम यही करने जा रहे हैं। यानी पारस्परिक। आप जो भी चार्ज करेंगे, मैं चार्ज कर रहा हूं। तब मोदी ने कहा- नहीं, नहीं, मुझे यह पसंद नहीं है। इस पर राष्ट्रपति ने कहा- नहीं, नहीं, आप जो भी चार्ज करेंगे, मैं चार्ज करने जा रहा हूं। मैं हर देश के साथ ऐसा कर रहा हूं। ट्रम्प ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा। तभी मस्क ने ट्रम्प से सहमति जताते हुए कहा- यह उचित लगता है।


 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related