कनाडा में भारतीय मूल के छात्र हर्षदीप सिंह (20) की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हर्षदीप की बीते शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी। शनिवार को पुलिस ने बताया कि इवान रेन (30) जूडिथ सॉल्टोको (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराध के मामले में दोनों पर प्रथम श्रेणी की हत्या का आरोप लगाया गया है।
On Saturday, police said 30-year-old Evan Rain and 30-year-old Judith Saulteaux had been arrested. Both have been charged with first-degree murder in connection with Harshandeep Singh's death.#Edmonton #Canada #Crime
— GSC (@gschahal) December 8, 2024
https://t.co/x1FatYNXO7
हर्षदीप कनाडा के एडमॉन्टन में एक सुरक्षाकर्मी के तौर पर भी काम करता था। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि हर्षदीप की हत्या शुक्रवार को की गई थी। भारतीय मूल के युवा की मौत पर भारतीय मिशन ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस मामले में मिशन की ओर से X पर एक पोस्ट किया गया था।
On Saturday, police said 30-year-old Evan Rain and 30-year-old Judith Saulteaux had been arrested. Both have been charged with first-degree murder in connection with Harshandeep Singh's death.#Edmonton #Canada #Crime
— GSC (@gschahal) December 8, 2024
https://t.co/x1FatYNXO7
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे उन्हें एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के अंदर गोली चलने की सूचना मिली। 107 एवेन्यू पहुंचने पर उन्हें एक सीढ़ी पर एक निष्क्रिय शरीर मिला। उसका उन्होंने तुरंत प्राथमिक उपचार किया। श्री सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों के गैंग एक व्यक्ति हर्षदीप को सीढ़ियों से नीचे धकेलता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा उन्हें पीछे से गोली मारता है। हालांकि पुलिस ने इस सीसीटीवी फुटेज की प्रामाणिकता पर मुहर नहीं लगाई है। वीडियो फुटेज के पहले हिस्से में एक महिला भी दिखाई देती है जबकि हथियारधारी आदमी चिल्लाते हुए दिख रहा है।
एक सप्ताह में दूसरी हत्या
इससे पहले दिसंबर माह की 1 तारीख को लैंबटन कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट के प्रथम वर्ष के छात्र गुरसिस सिंह (22) की कनाडा के ओंटारियो में उसके साथ घर में रहने वाले ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी 36 वर्षीय क्रॉसली हंटर पर सेकेंड-डिग्री हत्या का आरोप लगाया गया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login