ADVERTISEMENTs

भारतीयों के लिए UAE का बड़ा फैसला, वीजा ऑन अराइवल प्रोग्राम का किया विस्तार

UAE ने भारतीय नागरिकों के लिए अपने वीजा-ऑन-अराइवल कार्यक्रम का विस्तार कर दिया है। अब और भी ज्यादा भारतीयों को UAE यात्रा के लिए आसानी से वीजा मिल सकेगा। इस फैसले से UAE में पर्यटन, निवास और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

प्रतीकात्मक तस्वीर / iStock

UAE ने भारतीयों के लिए अपना वीजा ऑन अराइवल प्रोग्राम को और भी विस्तार कर दिया है। अब ज्यादा लोग आसानी से UAE जा पाएंगे। नए आदेश के मुताबिक, जिन भारतीयों के पास सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या कनाडा से वैलिड वीजा, रेसिडेंस परमिट या ग्रीन कार्ड है, वो अब UAE का वीजा ले सकेंगे। पहले ये सुविधा सिर्फ उन भारतीयों को मिलती थी जिनके पास अमेरिका, यूरोपियन यूनियन के देशों या ब्रिटेन से वैलिड डॉक्यूमेंट्स थे।

यानी अब और भी ज्यादा भारतीयों के लिए UAE जाना आसान हो गया है। गल्फ न्यूज के मुताबिक, इस फैसले से भारतीयों के लिए ट्रैवलिंग बहुत आसान हो जाएगी। उनको और उनके परिवारों को UAE में टूरिज्म, रेसिडेंसी और नौकरी के अधिक मौके मिलेंगे। 

वीजा ऑन अराइवल पाने के लिए भारतीयों को UAE के इमिग्रेशन के ये नियम मानने होंगे:

  • पासपोर्ट कम से कम 6 महीने तक वैलिड होना चाहिए, यानी UAE पहुंचने के बाद भी 6 महीने तक चलना चाहिए।
  • किसी भी eligible देश का वैलिड वीजा, रेसिडेंस परमिट या ग्रीन कार्ड होना चाहिए। (जैसे ऊपर बताए गए देश)
  • इन शर्तों को पूरा करने वाले लोगों को UAE के इमिग्रेशन चेकपॉइंट पर वीजा फीस देनी होगी।

UAE ने भारतीयों के लिए तीन तरह के वीजा बनाए हैं और फीस भी बहुत कम है:

  • 4 दिन का वीजा: 27 डॉलर (100 दिरहम)
  • 14 दिन का एक्सटेंशन: 68 डॉलर (250 दिरहम)
  • 60 दिन का वीजा: 68 डॉलर (250 दिरहम)

यह कदम UAE की उस बड़ी योजना का हिस्सा है जिसमें भारत के साथ ट्रैवल और व्यापार के रिश्ते और मजबूत किए जा रहे हैं। भारत UAE का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर और टूरिज्म का एक अहम सोर्स है।

 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related