अगली बार जब आप भारत में कश्मीर घूमने जाएं तो श्रीनगर की मशहूर डल झील पर सैर के लिए आपको भटकना नहीं होगा। आप उबर के जरिए डल झील पर शिकारा और नाव की पहले से बुकिंग करा सकेंगे।
उबर ने सोमवार को भारत के कश्मीर में डल झील पर जल परिवहन सेवा शुरू करने की घोषणा की। राइड-हेलिंग ऐप उबर लंदन और कुछ अन्य विदेशी शहरों में वॉटर ट्रांसपोर्स सर्विसेज उपलब्ध कराता है लेकिन भारत में उसने पहली बार ऐसी पेशकश की है।
उबर के अधिकारियों ने बताया कि डल झील की पारंपरिक लकड़ी की शिकारा नौकाओं की सवारी के लिए लोग कम से कम 12 घंटे और अधिकतम 15 दिन पहले आरक्षण करा सकेंगे। उबर अपने ऐप के जरिए होने वाली बुकिंग पर शिकारा ऑपरेटरों से कोई फीस नहीं लेगी। यात्रियों द्वारा किए जाने वाले भुगतान शिकारा ऑपरेटर को जाएंगे।
भारत का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। श्रीनगर की डल झील सबसे चर्चित है। यहां पर लगभग 4,000 शिकारा हैं। ये स्थानीय लोगों के साथ-साथ देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं।
उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह ने कहा कि उबर शिकारा टेक्नोलोजी और परंपरा को एक साथ जोड़ने का हमारा विनम्र प्रयास है। इससे यात्रियों को शिकारा की सवारी का सहज अनुभव मिल सकेगा।
उबर शिकारा की एंट्री को लेकर ऑपरेटरों में अलग अलग राय हैं। कुछ का कहना है कि इससे उनके बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि पर्यटक पहले से ही बुकिंग करा सकेंगे। हालांकि कुछ ऑपरेटर्स का कहना है कि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
शिकारा ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वली मोहम्मद भट्ट ने कहा कि इससे हमारा व्यापार बढ़ेगा। रेट फिक्स रहेंगे, सौदेबाजी नहीं होगी और कोई धोखाधड़ी भी नहीं होगी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login