यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन डिएगो भारत के गुजरात में गिफ्ट इंटरनेशनल फिनटेक इंस्टीट्यूट (GIFT IFI) की स्थापना करने जा रहा है। भारतीय संस्थानों के साथ मिलकर स्थापित किए जा रहे इस संस्थान का उद्देश्य भारत को वित्तीय प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करना है।
यूसी सैन डिएगो इस संस्थान की स्थापन गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी), अहमदाबाद विश्वविद्यालय और आईआईटी गांधीनगर के साथ मिलकर करने जा रहा है।
यूसी सैन डिएगो के चांसलर प्रदीप के खोसला के अनुसार, GIFT IFI एडवांस ट्रेनिंग, रिसर्च को बढ़ावा देने और फिनटेक उद्योग के लिए पेशेवर तैयार करने का काम करेगा। गिफ्ट सिटी में मौजूदगी दर्ज कराने वाले पहले अमेरिकी विश्वविद्यालय के रूप मे हमें भारत के फिनटेक क्षेत्र के विकास और परिवर्तन में योगदान करने पर गर्व है।
यूसी सैन डिएगो में यूएस-इंडिया इनिशिएटिव्स के कार्यकारी निदेशक प्रबल गुप्ता ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य अगली पीढ़ी के नेता तैयार करना है और यह सुनिश्चित करना है कि फिनटेक का भविष्य नवाचार, सहयोग और विशेषज्ञता की नींव पर फले फूले।
इस संस्थान को आगे बढ़ाने में यूसी सैन डिएगो के स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग, सूचना एवं डेटा विज्ञान (SCIDS) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। एससीआईडीएस के अंतरिम डीन राजेश के. गुप्ता ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग के क्षेत्र में स्कूल की क्षमताओं को रेखांकित किया।
GIFT IFI स्नातकों से लेकर मिड कैरियर पेशेवरों तक को स्टैकेबल क्रेडेंशियल प्रोग्राम की पेशकश करेगा। अहमदाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पंकज चंद्रा ने बताया कि फिनटेक फाउंडेशन, साइबर सुरक्षा और एआई/एमएल एप्लिकेशन आदि कोर्स भी ऑफर किए जाएंगे।
आईआईटी गांधीनगर के निदेशक रजत मूना ने यूसी सैन डिएगो के इस सहयोग को भारतीय फिनटेक सेक्टर में शिक्षा और उद्यमिता को आकार देने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।
उन्होंने कहा यह कंसोर्टियम एक ऐसा मंच तैयार करेगा जो प्रतिभाओं, महत्वपूर्ण सोच और उद्यमशीलता की भावना का निर्माण करेगा और भारत के आर्थिक परिदृश्य को बदलने के लिए वैश्विक फिनटेक नेताओं की पीढ़ी तैयार करेगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login