ADVERTISEMENTs

यूके में भारतीय मूल के शख्स पर पत्नी की हत्या का आरोप, कार की डिक्की में मिली लाश

नॉर्थम्पटनशायर पुलिस को संदेह है कि पंकज लांबा ने कई दिन पहले ही 24 वर्षीय पत्नी हर्षिता ब्रेला की हत्या कर दी थी और अब वह देश छोड़कर भाग गया है।

नॉर्थम्पटनशायर पुलिस को पत्नी के हत्या के मामले में पति की तलाश है। / representative image : unsplash

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक शख्स पर अपनी ही 24 वर्षीय पत्नी की हत्या का आरोप है। पुलिस पंकज लांबा की तलाश में जुट गई है। पंकज की पत्नी हर्षिता ब्रेला का शव पिछले हफ्ते पूर्वी लंदन के इलफोर्ड में एक कार की डिक्की में मिला था।

नॉर्थम्पटनशायर पुलिस को संदेह है कि पंकज लांबा ने कई दिन पहले ही ब्रेला की हत्या कर दी थी और अब वह देश छोड़कर भाग गया है। चीफ इंस्पेक्टर पॉल कैश ने बताया है कि इस मामले की असलियत का पता लगाने के लिए 60 से अधिक जासूसों का काम पर लगाया गया हैं। 

चीफ इंस्पेक्टर ने पंकज लांबा की एक तस्वीर जारी करके लोगों से उसे पकड़वाने में मदद की अपील की है। एक संवाददाता सम्मेलन में अधिकारी ने कहा कि हमें शक है कि पंकज लांबा ही हर्षिता के शव को कार में डालकर नॉर्थम्पटनशायर से इलफोर्ड ले गया था। लगता है कि वह देश छोड़कर भाग गया है। 

बता दें कि हर्षिता ब्रेला का शव 14 नवंबर की सुबह वैलेंटाइन पार्क के पास ब्रिस्बेन रोड पर कार की डिक्की में मिला था। एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया था कि उसने एक महिला की चीखें सुनी थीं, जो डरी हुई थी। 

चीफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच से हमें लग रहा है कि हर्षिता की हत्या इस महीने की शुरुआत में ही नॉर्थम्पटनशायर में उसके पति ने कर दी थी। अब हमें उसकी तलाश है। अगर किसी के पास उससे संबंधित जानकारी है तो पुलिस के साथ शेयर कर सकते हैं। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related