ADVERTISEMENTs

भारत-कनाडा राजनयिक विवाद में अब यूके भी कूदा, बयान जारी करके दी नसीहत

कनाडा द्वारा सिख नेता निज्जर की हत्या में भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों की भूमिका पर सवाल उठाने के बाद दोनों देशों के रिश्ते निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।

सरे के इसी गुरुद्वारे के सामने सिख नेता हरदीप निज्जर की हत्या हुई थी। / REUTERS/Jennifer Gauthier/File

भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद में अब ब्रिटेन की तरफ से टिप्पणी की गई है। यूके ने एक बयान में कहा है कि इस मामले में अगला सही कदम भारत द्वारा कनाडा में चल रही कानूनी कार्रवाई में सहयोग करने का होगा। 

याद दिला दें कि कनाडा ने पिछले साल अपनी धरती पर सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों की भूमिका पर उठाया है। साथ ही कनाडा में भारतीय असंतुष्टों को निशाना बनाने के प्रयास का आरोप लगाया है। 

भारत इस तरह के आरोपों का लंबे समय से इनकार करता रहा है। हालांकि अब भारतीय उच्चायुक्त पर उंगली उठाए जाने और कनाडा की तरफ से भारतीय राजनयिकों को निकाले जाने के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त सहित छह उच्च रैंकिंग राजनयिकों का निष्कासित कर दिया है। 

भारत और कनाडा के बीच चरम पर पहुंच चुके राजनयिक विवाद में यूके ने बयान देते हुए कहा कि उसे कनाडा की न्यायिक प्रणाली पर पूरा विश्वास है। भारत के लिए अगला सही कदम यही होगा कि वह कनाडा की कानूनी प्रक्रिया के साथ सहयोग करे।

ब्रिटिश सरकार ने बयान में आगे कहा कि हम कनाडा में स्वतंत्र जांच को लेकर सामने आए गंभीर घटनाक्रमों को लेकर अपने कनाडाई भागीदारों के संपर्क में हैं। ब्रिटेन को कनाडा की न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है। कनाडा की कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करना ही भारत सरकार के लिए अगला सही कदम होगा। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related