ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईबीसी) ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और लेबर पार्टी को देश के आम चुनाव में बड़ी जीत के लिए बधाई दी है। इस चुनाव में लेबर पार्टी ने 9.7 मिलियन वोटों के साथ 412 सीटें जीती हैं।
ब्रिटेन भारत व्यापार परिषद ने एक बयान में सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी है। परिषद के ग्रुप सीईओ रिचर्ड मैक्कलम ने कहा कि यूकेआईबीसी की टीम की ओर से मैं नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और लेबर पार्टी को आम चुनाव जीतने की बधाई देता हूं। हम ब्रिटेन और भारत के बीच साझेदारी मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री और उनकी मंत्रिस्तरीय टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और भारतीय अर्थव्यवस्थाओं के बीच जबरदस्त तालमेल है। व्यापार व निवेश को प्राथमिकता देकर, तेजी से एफटीए पूरा करके, छात्रों व कामगारों की आवाजाही को सुचारू बनाकर और अनुसंधान व विकास में सहयोग को गहरा बनाकर हम दोनों देशों के मजबूत आर्थिक विकास में सहयोगी बन सकते हैं। इससे भारत और ब्रिटेन में रोजगार की बढ़ोतरी के साथ समृद्धि आएगी।
परिषद ने कुछ समय पहले 'विकास के लिए साझेदारी' शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों के विस्तार के लिए रणनीतिक सिफारिशें शामिल हैं। यह रिपोर्ट भारत के बढ़ते भू-राजनीतिक महत्व, मजबूत अर्थव्यवस्था और ब्रिटेन के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में उसकी क्षमता को रेखांकित करती है।
यूकेआईबीसी रणनीतिक समर्थन और नीति वकालत के माध्यम से यूके-भारत के बीच व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए समर्पित संगठन है। परिषद का उद्देश्य यूके के व्यापारियों को भारतीय बाजार के अपने गहन ज्ञान, नेटवर्क और विशेषज्ञता का लाभ उठाने में मदद करना है।
With elections in the UK and India recently concluded, and both Governments with fresh mandates, this is an ideal opportunity to refresh and expand an ambitious India-UK partnership.https://t.co/aVA0UPBtrq
— UK India Business Council (@UKIBC) July 5, 2024
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login