अमेरिकन केमिकल सोसाइटी (ACS) ने साल 2025 का थ्योरिटिकल केमिस्ट्री में अर्ली करियर अवार्ड प्रत्युष तिवारी को प्रदान करने का ऐलान किया है।
मैरीलैंड विश्वविद्यालय (UMD) में ली एलेक्ज़ेंडर प्रोफेसर प्रत्युष तिवारी को यह सम्मान स्टेटिस्टिकल फिजिक्स एंड एआई में उनके अभूतपूर्व शोध के लिए दिया गया है। इस शोध का उपयोग मटीरियल रिसर्च दवाओं के विकास में किया जा सकता है।
ये भी देखें - NY स्कूल में भारतीय मूल के परवीन चोपड़ा ने बच्चों को हिंदू धर्म से रूबरू कराया
2017 में UMD से जुड़ने के बाद से तिवानी ने विभिन्न विभागों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है और 60 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। उनके शोध कार्य में RAVE नामक एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर भी है जो मॉलिक्यूलर सिमुलेशन की प्रक्रिया को तेज करता है।
2024 में उन्होंने यह दिखाया था कि स्टेटिस्टिकल मैकेनेक्स किस तरह गूगल के एल्फाफोल्ड को बेहतर बना सकती है जो बायो मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर्स की भविष्यवाणी करता है। 2022 में उनके अध्ययन ने यह समझने में मदद की थी कि कैंसर दवाओं का मॉलिक्यूलर लेवल पर किस तरह प्रतिरोध विकसित होता है।
2023 से प्रत्युष तिवारी मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ कंप्यूटिंग (UM-IHC) में थेरेपेटिक ड्रग रिसर्च का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दो अस्थायी पेटेंट भी फाइल किए हैं।
इनमें से एक पेटेंट RNA स्ट्रक्चर की भविष्यवाणी पर केंद्रित है जिसे इनोवेशन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए फाइनलिस्ट चुना गया है। दूसरा पेटेंट CAR टी-सेल इम्यूनोथेरेपी डिजाइन में सहायता करता है।
तिवारी ने सम्मानित किए जाने पर कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है, लेकिन यह सब CMNS के छात्रों की वजह से संभव हो सका है। मुझे ऐसे प्रतिभाशाली छात्र और पोस्ट डॉक्टरेट साथी मिले हैं जिनके बिना कुछ भी संभव नहीं होता।
तिवारी को इस साल के आखिर में एसीएस पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान थ्योरेटिकल केमिस्ट्री में एआई की भूमिका पर व्याख्यान भी देंगे। हाल ही में उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों को एआई के वैज्ञानिक अनुसंधान में महत्व पर शिक्षित किया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login