ADVERTISEMENTs

भारत-पाक के बीच तनाव कम करा पाएंगे यूएन महासचिव? दिया ये सुझाव

यूएन प्रवक्ता ने बताया कि महासचिव ने दोनों नेताओं के साथ बातचीत के दौरान तनाव कम करने और टकराव से बचने की जरूरत पर जोर दिया।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस / X @antonioguterres

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से टेलीफोन पर बातचीत की। ये बातचीत पहलगाम में भीषण आतंकी हमले के बाद दक्षिण एशिया में बढ़ते तनाव के बीच हुई है।

यूएन प्रवक्ता ने बताया कि महासचिव ने दोनों नेताओं के साथ बातचीत के दौरान तनाव कम करने और टकराव से बचने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को कानूनी तरीकों से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।  

ये भी देखें - आतंकी हमले के बाद : भारत के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रार्थना और मोमबत्ती जुलूस

22 अप्रैल को भारत के कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गुटेरेस की पहली बातचीत थी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जिनमें एक नेपाली नागरिक भी था। महासचिव ने जम्मू-कश्मीर में हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है। 

यूएन प्रवक्ता ने कहा कि महासचिव ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जताई और ऐसी किसी भी स्थिति से बचने की जरूरत पर जोर दिया जिसके दुखद परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने तनाव घटाने के प्रयासों में मदद के लिए अपनी गुड ऑफिस सहायता का प्रस्ताव भी रखा। 

गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत का आरोप है कि यह हमला पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के इशारे पर किया गया है जबकि पाकिस्तान ऐसे आरोपों को खारिज कर रहा है।  

इस बीच यूएन महासचिव ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने और कूटनीतिक तरीकों से मतभेदों को सुलझाने का आग्रह किया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस मामले में दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील कर रहा है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//