ADVERTISEMENTs

फ्रांस में लॉन्च हुआ यूपीआई, एफिल टॉवर पर कर सकेंगे फटाफट पेमेंट

भारत में यूपीआई की शुरुआत 2016 में हुई थी। इसके जरिए विभिन्न बैंकों के खातों को सिंगल मोबाइल ऐप में इंटीग्रेट किया गया है, जहां लोग क्यूआर कोड को स्कैन करके कहीं भी आसानी से तुरंत ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

भारतीय दूतावास ने एफिल टॉवर पर यूपीआई लॉन्च किया। / X @IndiaembFrance

अगली बार जब आप फ्रांस के पेरिस में मशहूर एफिल टॉवर घूमने जाएंगे तो टिकट खरीदने के लिए आपको अपनी जेब नहीं टटोलनी होगी। आप अपने मोबाइल फोन में यूपीआई एप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करके फटाफट पेमेंट कर सकेंगे। 

भारतीय दूतावास ने एफिल टॉवर पर यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस लॉन्च करके फ्रांस में इस सुविधा की शुरुआत कर दी है। यह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को ग्लोबल बनाने की दिशा में नया कदम है। 

भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 2016 में यूपीआई की शुरुआत की थी। इसके जरिए विभिन्न बैंकों के खातों को सिंगल मोबाइल ऐप में इंटीग्रेट किया गया था, जहां लोग क्यूआर कोड को स्कैन करके कहीं भी आसानी से तुरंत ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

भारत के शहरों से लेकर गांवों तक में हर छोटे बड़े व्यापारी यूपीआई को अपना चुके हैं। जापान, सिंगापुर, यूएई, यूके जैसे तमाम देशों में भी यूपीआई सुविधा की शुरुआत की जा चुकी है। अब फ्रांस में एफिल टॉवर से औपचारिक रूप से यूपीआई को लॉन्च किया गया है। 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूपीआई को ग्लोबल बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। पिछले महीने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जब भारत यात्रा पर आए थे, तब पीएम मोदी ने उन्हें यूपीआई सिस्टम के बारे में बताया था। जयपुर में मोदी और मैक्रों ने एक दुकान पर चाय पीने के बाद यूपीआई से ही पेमेंट किया था। 

फ्रांस में यूपीआई को चलाने के लिए एनपीसीआई ने वहां के ई कॉमर्स और प्रॉक्सिमिटी पेमेंट्स प्रोवाइडर लाइरा के साथ पार्टनरशिप की है। फ्रांस में यूपीआई सुविधा लॉन्च होने का भारतीय पर्यटकों को काफी फायदा होगा। आने वाले समय में इसे अन्य जगहों पर भी शुरू किया जाएगा। बता दें कि एफिल टॉवर घूमने आने वाले विदेशी पर्यटकों में भारतीय दूसरा सबसे बड़ा समूह है। 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related