ADVERTISEMENTs

अमेरिकी डिफेंस कंपनी ने भारतवंशी वैशाली भाटिया को दी ये अहम जिम्मेदारी

वैशाली भाटिया 20 मार्च  से एटीआई मेंं अपनी नई भूमिका शुरू करेंगी। एटीआई एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्रीज के लिए हाई परफॉर्मेंस मटीरियल और कंपोनेंट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी है, जिसका मुख्यालय डलास में है। 

वैशाली भाटिया ने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस कॉलेज ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की उपाधि ली है। / image : linkedin

अमेरिकी कंपनी एटीआई ने भारतीय मूल की वैशाली भाटिया को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। वह इस जनरल काउंसल और चीफ कंप्लायंस ऑफिसर की भूमिका भी निभाएंगी। 

एटीआई एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्रीज के लिए हाई परफॉर्मेंस मटीरियल और कंपोनेंट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी है, जिसका मुख्यालय डलास में है। 

वैशाली भाटिया 20 मार्च  से अपनी नई भूमिका शुरू करेंगी। वह इस एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के लिए कॉर्पोरेट गवर्नेंस, कंप्लायंस, कॉर्पोरेट सोशल जिम्मेदारी, रणनीति, रिपोर्टिंग और रिस्क मैनेजमेंट सहित अन्य कानूनी मामलों की अगुआई करेंगी। 

वह जोखिम आधारित कानूनी साझेदारी करने के लिए कारोबारी टीमों के साथ मिलकर सहयोग भी करेगी। फिलहाल वह कंपनी की एग्जिक्यूटिव काउंसिल में सेवाएं दे रही हैं और एटीआई बोर्ड के अध्यक्ष व सीईओ रॉबर्ट एस वेदरबी को रिपोर्ट करती हैं। 

वेदरबी ने वैशाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें समाधान प्रदान करने वाली एक अहम रणनीतिक व्यापार भागीदार हैं, जिनके पास विविध जटिल कानूनी और कंप्लायंस मामलों का अनुभव है।

भाटिया एचएफ सिंक्लेयर कॉर्पोरेशन (एचएफ सिंक्लेयर) से एटीआई में आई थीं जहां पर वह 2023 से एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट थीं। इससे पहले 2019 से वह जनरल काउंसल और कॉर्पोरेट सेक्रेटरी थीं। वह 12 वर्षों तक इस ऊर्जा कंपनी का हिस्सा रहीं। 

वैशाली भाटिया ने होलीफ्रंटियर और एचईपी द्वारा 2022 में सिनक्लेयर ऑयल और सिनक्लेयर ट्रांसपोर्टेशन कंपनी के अधिग्रहण में अहम भूमिका निभाई थी।

भाटिया ने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस कॉलेज ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की उपाधि ली है। इसके अलावा ऑस्टिन में टेक्सास यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्राप्त की है।

2022 में उन्हें टेक्सास लॉ बुक और DFW एसोसिएशन ऑफ कॉर्पोरेट काउंसिल द्वारा DFW जनरल काउंसिल ऑफ द ईयर फॉर ए मिड-साइज़ लीगल डिपार्टमेंट नामित किया गया था।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related