अमेरिका के नागरिकता एवं अप्रवासन सेवा (USCIS) विभाग ने कुछ चुनिंदा इमिग्रेशन वर्क परमिट की वैधता अवधि बढ़ाने का ऐलान किया है। इसका फायदा भारत के ऐसे नागरिकों को भी होगा, जिनके ऊपर अमेरिका में नौकरी जाने की तलवा लटक रही है।
यह विस्तार एक अस्थायी अंतिम नियम के रूप में प्रदान किया गया है, जिससे एम्प्लॉयमेंट ऑथराइजेशन डॉक्यूमेंट (ईएडी) की वैधता अवधि अपने आप बढ़ जाएगी है। 8 अप्रैल से इन दस्तावेजों की वैधता अवधि 180 दिन से बढ़ाकर 540 दिन कर दी जाएगी।
इस अस्थायी बदलाव से दो समूहों को विस्तारित वैधता अवधि का लाभ मिलेगा। इनमे पहले समूह में वे व्यक्ति आएंगे, जिन्होंने 27 अक्टूबर 2023 तक या उसके बाद अपने I-765 आवेदन फॉर्म दाखिल किए थे और उनके आवेदन अभी तक लंबित हैं। दूसरे समूह में ऐसे नागरिकों को फायदा मिलेगा, जो 8 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2025 के बीच I-2025 आवेदन फॉर्म दाखिल करेंगे।
एम्प्लॉयमेंट ऑथराइजेशन डॉक्यूमेंट में इस अस्थायी से ऐसे लोगों को काफी फायदा होगा, जिनके ऊपर 24 अप्रैल 2024 से रोजगार स्टेटस परमिट की वैधता खत्म होने की तलवार लटक रही है। इस बदलाव से पात्र अप्रवासी अतिरिक्त 360 दिनों तक या फिर जब तक उनके ईएडी का नवीनीकरण नहीं हो जाता, तब तक अपनी रोजगार पात्रता बनाए रखेंगे।
यह अस्थायी अंतिम नियम (TFR) रोजगार के लिए अधिकृत व्यक्तियों को काम करने में सक्षम बनाने के USCIS के प्रयासों का हिस्सा है। यूएससीआईएस के प्रयासों से ईएडी की प्रोसेसिंग में लगने वाला समय काफी कम हो गया है। वर्ष 2021 से ग्रीन कार्ड का आवेदन करने वालों के लिए प्रोसेसिंग टाइम आधे से भी कम हो गया है। इतना ही नहीं, USCIS ने पिछले साल रिकॉर्ड संख्या में EAD आवेदन की प्रोसेसिंग करके कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
USCIS ने शरण पाने के इच्छुक लोगों और कुछ विशेष श्रेणियों में पैरोल के आवेदनों में EAD का प्रोसेसिंग टाइम घटाकर 30 दिन या उससे भी कम करने में कामयाबी मिली है। कुछ श्रेणियों के लिए वैधता अवधि 2 साल से बढ़ाकर 5 साल किया जा चुका है। इसके अलावा, शरणार्थियों के रोजगार दस्तावजों प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया गया है। शरण व पैरोल के ऑनलाइन आवेदनों के लिए ईएडी की समयसीमा भी बढ़ाई जा चुकी है।
USCIS announced a temporary final rule that increases the automatic extension period for employment authorization and Employment Authorization Documents, available to certain EAD renewal applicants, to up to 540 days. https://t.co/eJ7UrdkeIK
— USCIS (@USCIS) April 4, 2024
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login