ADVERTISEMENTs

विदेशी उद्यमियों को अमेरिका में रहने की छूट मिलेगी, जानें नियम और आवेदन की प्रक्रिया

नए नियम के तहत गैर-नागरिक उद्यमियों को देश में रहने की छूट दी गई है, बशर्ते उनके कारोबारी उद्यम आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करते हों।

विदेशी उद्यमियों को अमेरिका में आकर्षित के लिए होमलैंड सिक्योरिटी ने नया नियम निकाला है। / representative image : unsplash

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DHS) ने  अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी नियम (IER) की घोषणा की है। इनका उद्देश्य विदेशी उद्यमियों को अमेरिका में आकर्षित करना है।

नए नियम के तहत गैर-नागरिक उद्यमियों को देश में रहने की छूट दी गई है, बशर्ते उनके कारोबारी उद्यम आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करते हों। इसके तहत अधिकृत प्रवास की अवधि को पैरोल के रूप में जाना जाएगा।

नियम में कहा गया है कि डीएचएस गैर-नागरिक उद्यमियों को निश्चित अवधि तक आधिकारिक तौर पर रहने की छूट देने के लिए अपने अधिकारों का उपयोग कर सकता है। इसका निर्णय हरेक केस के गुण दोषों के देखते हुए किया जाएगा। 

इसके लिए गैर नागरिक उद्यमियों को यह दिखाना होगा कि अमेरिका में उनके रहने से उनके कारोबार के जरिए आम लोगों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। ऐसे में विवेक का इस्तेमाल करके उनके पक्ष में निर्णय किया जाए। 



अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी नियम की मुख्य विशेषताएं:

  • योग्यता: यह विदेश में रहने वाले उद्यमी या पहले से ही अमेरिका में रह रहे उद्यमियों के लिए खुला है।
  • स्टार्ट-अप आवश्यकताएं: स्टार्ट-अप का गठन अमेरिका में पिछले पांच वर्षों के अंदर होना चाहिये और इसमें तेज़ी से विकास एवं रोज़गार सृजन की क्षमता दिखनी चाहिये।
  • फंडिंग मानदंड: स्टार्ट-अप को अमेरिकी निवेशकों से कम से कम 264,147 डॉलर और सरकारी अनुदान से 105,659 डॉलर का निवेश या तरक्की की क्षमता के वैकल्पिक साक्ष्य प्रदान करने होंगे। 
  • पैरोल अवधि: उद्यमी 2.5 साल तक की प्रारंभिक पैरोल अवधि प्राप्त कर सकते हैं, जिसे अगले ढाई वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। लेकिन यह अधिकतम पांच साल ही हो सकती है।
  • रोजगार प्राधिकरण: उद्यमी केवल अपने स्टार्ट-अप के लिए काम करने को अधिकृत होंगे। उनके पति या पत्नी रोजगार प्राधिकरण में आवेदन कर सकते हैं लेकिन बच्चों को यह छूट नहीं मिलेगी। 
  • आवेदन प्रक्रिया: उद्यमियों को आंत्रप्रेन्योर पैरोल के लिए आई-941 फार्म फाइल करना होगा। आवेदन के समय 1,200 डॉलर की फीस और संबंधित दस्तावेज लगाने होंगे। जो लोग अमेरिका से बाहर रहते हैं, उन्हें पैरोल प्रोसेसिंग के लिए अपने यहां अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास जाना होगा। वहीं, अमेरिका में रहने वाले लोगों को ईमेल द्वारा या अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास में यात्रा दस्तावेज के साथ आवेदन करना होगा। 
  • ओनरशिप एंड रोल आवश्यकताएं: प्रारंभिक आवेदन करते समय उद्यमियों के पास स्टार्ट-अप का कम से कम 10 प्रतिशत हिस्सा होना चाहिए और इसके संचालन में उनकी केंद्रीय व सक्रिय भूमिका होनी चाहिए।
  • अमेरिकी सरकार को उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी नियम से वैश्विक उद्यमियों को आकर्षित करने और अमेरिका के अंदर इनोवेशन व नए रोजगार पैदा करने में काफी मदद मिलेगी। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related