ADVERTISEMENTs

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल ने लॉन्च की AI टास्क फोर्स

AI-TF का गठन चैंबर ऑफ कॉमर्स के AI सिद्धांतों और AI पर आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) की सिफारिशों के आधार पर किया गया है।

AI-TF का काम AI अवधारणाओं और सिद्धांतों को आगे बढ़ाना है। / Image : X@US-India Business Council

यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स की यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी AI टास्क फोर्स लॉन्च की है। इसे AI के क्षेत्र में अमेरिकी और भारतीय नेतृत्व को दिशा देने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।

USIBC के तत्वावधान में AI-TF का काम AI अवधारणाओं और सिद्धांतों को आगे बढ़ाना है। टास्क फोर्स बहु-हितधारक प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाएगी और AI प्रौद्योगिकियों के विकास तथा व्यावसायीकरण को बढ़ावा देगी। AI-TF का गठन चैंबर ऑफ कॉमर्स के AI सिद्धांतों और AI पर आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) की सिफारिशों के आधार पर किया गया है। 

इस मौके पर USIBC के अध्यक्ष राजदूत अतुल केशप ने कहा कि हम USIBC के नेतृत्व में AI-TF की स्थापना के साथ एक परिवर्तनकारी यात्रा पर हैं। हमारा रणनीतिक फोकस स्पष्ट है। AI-TF एक गेम-चेंजर है क्योंकि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य के बीच इसकी आवश्यकता है। इस पहल के माध्यम से हम AI की अपार क्षमताओं का दोहन करना चाहते हैं और साथ ही अमेरिका और भारत की अर्थव्यवस्थाओं और हमारे नागरिक-नेतृत्व वाले समाजों में रचमात्मक और उत्पादक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना चाहते हैं। साथ मिलकर हम एक ऐसे भविष्य को आकार देने के लिए प्रयासरत हैं जहां AI प्रगति के लिए उत्प्रेरक का काम करे और ऐसी प्रगति लाए जो हमारे साझा मूल्यों और लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बनाए रखे तथा विश्व के दोनों महान लोकतंत्रों के लिए आर्थिक समृद्धि का रास्ता तय करे। 

समिति के उद्योग जगत के नेताओं में इकिगई लैब्स के अध्यक्ष कमल अहलूवालिया, ट्रांसयूनियन में इंटरनेशनल के अध्यक्ष टॉड स्किनर तथा USIBC बोर्ड अध्यक्ष और नैस्डैक के कार्यकारी उपाध्यक्ष एड नाइट शामिल हैं। इस अवसर पर USIBC बोर्ड अध्यक्ष एड नाइट ने कहा कि USIBC की AI-TF का गठन हमारे समय की सबसे नवीन और परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकियों पर गहरी साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 

वहीं, यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन के निदेशक डॉ. सेथुरमन पंचनाथन ने कहा कि भरोसेमंद, सुरक्षित और संरक्षित AI उद्यम के भविष्य के लिए साझेदारी महत्वपूर्ण होगी। AI बहुत तेज गति के साथ आगे बढ़ रही है। ऐसे में कई मोर्चों पर साझेदारी सबके हित में रहेगी। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related