भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से बेंगलुरू में आयोजित Aero India 2025 में यूएस पार्टनरशिप पैवेलियन का उद्घाटन किया गया। अमेरिकी दूतावास के अंतरिम राजनयिक जॉर्गन के. एंड्रयूज ने इस अवसर पर भारत-अमेरिका रक्षा व्यापार को गहरा बनाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी रक्षा उद्योग भारत के साथ साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है और दुनिया की सबसे विश्वसनीय, उच्च गुणवत्ता एवं अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियां प्रदान कर रहा है। एंड्रयूज ने यह भी कहा कि दोनों देश यूएस-इंडिया मेजर डिफेंस पार्टनरशिप के तहत तकनीकी साझेदारी, संयुक्त उद्यम और औद्योगिक सहयोग के नए अवसर तलाश रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में चेन्नई वाणिज्य दूतावास के अमेरिकी महावाणिज्यदूत क्रिस हॉजेस, नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में रक्षा अधिकारी एवं अताशे ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक टिएग और अंतरराष्ट्रीय मामलों के अमेरिकी वायुसेना के डिप्टी अंडरसेक्रेटरी मेजर जनरल रिकी मिल्स शामिल हुए।
पैवेलियन के समन्वय में अमेरिकी वाणिज्य एवं रक्षा विभाग के सहयोग से कॉलमैन वर्ल्डवाइड के उपाध्यक्ष पीटर मैकेना ने भी अहम भूमिका निभाई। उद्घाटन अवसर पर अमेरिका एयरफोर्स के बैंड के टेक्निकल सार्जेंट बेंजामिन हुस्बी ने भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान प्रस्तुत किए।
अमेरिका ने Aero India में सबसे बडी प्रदर्शनी लगाई है। अमेरिका 13वीं बार Aero India में हिस्सा ले रहा है। उसने अपने सुपर सोनिक फाइटर जेट, मानव रहित हवाई सिस्टम (UAS), एडवांस एवियोनिक्स और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया है।
एयरो इंडिया प्रदर्शनी में दो दर्जन से अधिक अमेरिकी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। ये भारतीय रक्षा उद्योग के साथ साझेदारी को मजबूत करने, व्यापारिक अवसर तलाशने और रक्षा एवं विमानन क्षेत्र में नए समाधान पेश कर रही हैं।
Aero India एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी में से एक है। यह वैश्विक रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। इस आयोजन में अमेरिका की भागीदारी भारत के साथ सैन्य सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दर्शाती है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login