अमेरिका में रहने वाले एक एनआरआई को भारत के पंजाब में दो दिन पहले गोली मार दी गई। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है जिनमें एनआरआई की पहली पत्नी के पिता भी शामिल हैं। अमेरिका में रहने वाले तीन लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एनआरआई सुखचैन सिंह को शनिवार की शाम उनके अमृतसर के दाबुर्जी स्थित घर में गोली मारी गई थी। उस वक्त सुखचैन के साथ उनकी मां और छोटा बच्चा भी मौजूद था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, सुखचैन करीब 20 दिन पहले ही अमेरिका से अमृतसर पहुंचे थे। हाल ही में उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये की एक लग्जरी कार खरीदी है। दो हमलावर इसी कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के बारे में पूछताछ करने के बहाने से उनके घर में घुसे।
घर में पहुंचते ही हमलावरों ने सुखचैन के ऊपर नजदीक से फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पिस्टल जाम होने के कारण वे मौके से फरार हो गए। इस घटना में सुखचैन सिंह के चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल में उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर रंजीत सिंह ढिल्लों के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि जांच से सामने आया है कि ये हमला सुखचैन की पहली पत्नी के परिजनों ने करवाया था। सुखचैन की पहली पत्नी ने दिसंबर 2022 में आत्महत्या कर ली थी। इसी को लेकर उनका परिवार सुखचैन से रंजिश मानने लगा था।
Update on the Daburji shooting incident in Sangeet Nagar, Maqboolpura, under the jurisdiction of Commissionerate Police Amritsar:-
— Commissionerate Police Amritsar (@cpamritsar) August 26, 2024
Recently 05 suspects were arrested.
During the operation, 03 more suspects were arrested today in Hoshiarpur. (1/2)#YourSafetyOurPriority pic.twitter.com/dywZMWeW6g
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में दो हमलावर सुखविंदर उर्फ सुक्खा और गुरकीरत सिंह उर्फ गूरी भी शामिल है। इन्हें कथित तौर पर सुखचैन की हत्या करने के लिए सुपारी दी गई थी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को सुखविंदर और गुरकीरत मोटरसाइकल पर सुखचैन के घर पहुंचे थे। वे दोनों पिस्तौल दिखाकर सुखचैन को घर के अंदर ले गए और तीन गोलियां मारीं, जिनमें से दो गोलियां उन्हें लगीं।
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार लोगों में सरवन सिंह भी हैं, जो कि सुखचैन की पहली पत्नी के पिता हैं। वह होशियारपुर के बैंस गांव के रहने वाले हैं। इनके अलावा तरनतारण के भट्ट गांव के जगजीत सिंह और चमकार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। जिस होटल में हमलावर ठहरे थे, उसके मालिक दिगंबर अत्री और मैनेजर अभिलाष भास्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
ढिल्लों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में पुलिस ने अमेरिका में रहने वाले सुखविंदर सिंह, कुलजिंदर कौर और उनके पति जसवीर सिंह को भी आरोपी बनाया है। इनमें सुखविंदर और कुलजिंदर को सुखचैन की पहली पत्नी का भाई-बहन बताया गया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login