18 फरवरी को अमेरिका की क्रिकेट टीम ने ओमान टीम पर 57 रनों से जीत दर्ज कर 40 साल पुराना रिकॉर्ज तोड़ दिया। आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 के लिए लीग 2 मुकाबले में अमेरिका ने ओमान के खिलाफ मात्र 122 रन बनाए थे। इतने कम स्कोर के बावजूद अमेरिका की टीम ओमान पर 57 रनों से शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ यूएसए ने भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जब भारत ने 1985 में शारजाह में रोथमन्स फोर-नेशन कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 125 रनों का बचाव किया था।
मुकाबले स्पिन गेंदबाजों का जलवा
इस मैच में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जहां कुल 19 विकेट स्पिनरों के खाते में गए। खास बात यह रही कि पूरे मैच में किसी भी तेज गेंदबाज ने एक भी ओवर नहीं फेंका, जिससे यह पुरुषों के वनडे इतिहास में पहला मैच बन गया जिसमें केवल स्पिन गेंदबाजों ने गेंदबाजी की।
नॉस्थुश केनजीगे का शानदार प्रदर्शन
यूएसए की जीत के हीरो रहे नॉस्थुश केनजीगे, जिन्होंने 7.3 ओवर में मात्र 11 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं मिलिंद कुमार ने शानदार 47 नाबाद रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया और बाद में गेंदबाजी में भी 2 विकेट हासिल किए। ओमान की ओर से हमाद मिर्जा ने संघर्ष किया और 43 गेंदों में 29 रन बनाए, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों से कोई समर्थन नहीं मिला।
यूएसए के लिए क्वालीफिकेशन की ओर बड़ा कदम
इस जीत के साथ यूएसए ने क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 अंक तालिका में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। यह टूर्नामेंट 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने का एक रास्ता है, जिसमें शीर्ष चार टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जगह बनाएंगी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login