ADVERTISEMENTs

क्रिकेट विश्व कप लीग-2: अमेरिकी टीम में भारतवंशियों का बोलबाला, मोनंक पटेल करेंगे कप्तानी

अमेरिकी टीम में भारतीय मूल के कई खिलाड़ी शामिल हैं जो यूएस क्रिकेट में भारतीय प्रवासियों के मजबूत प्रभाव को दर्शाती है।

वनडे क्रिकेट मैच नीदरलैंड में 11 अगस्त से और टी20 इंटरनेशनल सीरीज 23 अगस्त से शुरू होगी। / X @usacricket

यूएसए क्रिकेट टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के क्रिकेट विश्व कप (सीडब्ल्यूसी) लीग-2 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में भारतीय मूल के कई सदस्य हैं। 

वनडे क्रिकेट मैच नीदरलैंड में 11 अगस्त से शुरू होने वाले हैं, जिसका समापन मैच 21 अगस्त को होगा। वहीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज 23 अगस्त से शुरू होगी। यूएसए की टीम, छह एकदिवसीय मैचों की सीरीज नीदरलैंड और कनाडा खेलेंगी। 

इस अमेरिकी टीम में भारतीय मूल के कई खिलाड़ी शामिल हैं जो यूएस क्रिकेट में भारतीय प्रवासियों के मजबूत प्रभाव को दर्शाती है। भारतीय मूल के मोनंक पटेल वनडे टीम के कप्तान होंगे जबकि एरॉन जोन्स उप-कप्तान होंगे।

टीम में स्मित पटेल, अभिषेक पराडकर, हरमीत सिंह, मिलिंद कुमार और सैतेजा मुक्कमल्ला शामिल हैं जो भारतीय क्रिकेट से अपने अनुभवों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लेकर आए हैं।

यूएसए सीनियर मेंस क्रिकेट के सिलेक्टर्स पैनल के प्रेसिडेंट रवि टिम्बावाला ने कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-8 राउंड यूएसए पुरुष टीम की उल्लेखनीय सफलता के बाद अब हमारा ध्यान 2024 से 2026 के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 साइकल पर है। 

उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में हम कई एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलेंगे। हमारा उद्देश्य अपनी टीम में अनुभव के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को भी जगह देना है। टी20 विश्व कप 2026 में हमने अपनी जगह पहले ही सुरक्षित कर ली है। इसे देखते हुए यह जरूरी है कि हम उभरते हुए खिलाड़ियों को और निखरने का मौका दें।

वनडे टीम 
मोनंक पटेल (कप्तान), एरॉन जोंस (उपकप्तान), स्मित पटेल, अभिषेक पराडकर, हरमीत सिंह, जुनॉय ड्रिसडेल, जसदीप सिंह, मिलिंद कुमार, नस्तुषा केनजीगे, सैतेजा मुक्कमल्ला, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, शादले वान शाल्कविक, उत्कर्ष श्रीवास्तव, यासिर मोहम्मद।

टी20 इंटरनेशनल टीम
मोनंक पटेल (कप्तान), एरॉन जोंस (उपकप्तान), एंड्रीज गौस, अभिषेक पराडकर, हरमीत सिंह, जुनॉय ड्रिसडेल, जसदीप सिंह, मोहम्मद अली खान, नीतीश कुमार, नौस्तुषा केनजीगे, सैतेजा मुक्कमल्ला, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, उत्कर्ष श्रीवास्तव और यासिर मोहम्मद।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related